ड्रोन बनाने वाली इस भारतीय कंपनी के शेयर में आई तूफानी तेजी, एक दिन में 20 फीसदी चढ़ा भाव
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कश्मीर घाटी में ड्रोन की तैनाती के चलते घरेलू ड्रोन निर्माता कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. कंपनी के फाउंडर ने बताया कि भारतीय सेना की जरूरतों को देखते हुए अगर मांग बढ़ी तो प्रोडक्शन तुरंत बढ़ाया जा सकता है.
Ideaforge Technology share surge: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच घरेलू ड्रोन निर्माता कंपनी Ideaforge Technology के शेयरों में गुरुवार को 20 फीसदी की बड़ी उछाल देखी गई. सिर्फ एक महीने में इस स्टॉक ने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका सीधा संबंध देश की सुरक्षा स्थिति से जुड़ा है क्योंकि यह कंपनी भारतीय सेना को ड्रोन सप्लाई करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी के ड्रोन पहले से ही कश्मीर घाटी में तैनात किए जा चुके हैं और जरूरत पड़ने पर कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाने को तैयार है.
जरूरत पड़ी तो प्रोडक्शन क्षमता बढ़ेगी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आइडियाफोर्ज के सह-संस्थापक अंकित मेहता ने बताया कि उनकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी ISR (इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनसंस) सिस्टम सप्लायर है. उन्होंने बताया कि कंपनी के ड्रोन का इस्तेमाल सर्च और रेस्क्यू, काउंटर-इंसर्जेंसी और आतंकवाद विरोधी अभियानों में किया जा रहा है. अंकित मेहता के अनुसार, यदि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष गहराता है और सेना को ज्यादा ड्रोन की जरूरत होती है तो कंपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि कंपनी के ड्रोन पहले से ही सेना के उपयोग में हैं और विदेशी पार्टनरशिप के साथ मिलकर बनाए जा रहे हैं.
सेना से मिले हैं कई ऑर्डर
कंपनी ने 2022 में भारतीय सेना से एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया था और तब से लेकर अब तक लगभग 2 करोड़ डॉलर की SWITCH 1.0 UAV यूनिट्स की डिलीवरी कर चुकी है. साथ ही कंपनी का SWITCH MINI UAV मॉडल भी अब ‘फिट फॉर इंडियन मिलिट्री यूज’ का DGQA (डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस) सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुका है. उन्होंने कहा, सेना को इस समय दो तरह के ड्रोन की आवश्यकता है- ऐसे ड्रोन जो टारगेट की पहचान और निर्णय में मदद करें. दूसरा, ऐसे ड्रोन जो सीधे हमलों के लिए उपयोगी हों और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के हिसाब से काम करते हो.
शेयर का प्रदर्शन और कंपनी की शुरुआत
आइडियाफोर्ज की शुरुआत 18 साल पहले हुई थी और यह जुलाई 2023 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई. देश में रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भी कई घरेलू कंपनियों को बढ़ावा दिया है और आइडियाफोर्ज इसका एक बड़ा उदाहरण बनकर उभरा है. कंपनी के शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार, 9 मई को 20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए बंद हुआ.
कंपनी के शेयर 463.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में कंपनी ने 39.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों को प्रति शेयर 130.95 रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप बाजार बंद होने तक 1,667 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी Kalyan Jewellers का दिखा जलवा, निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड, रखें रडार पर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.