मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 90 अंक चढ़ा, सरकारी बैंकों के शेयरों में रैली; FMCG स्टॉक टूटे

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 12 शेयरों में तेजी और 18 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. हालांकि बाजार में उतार चढ़ाव भी खूब देखने को मिला. अंत में सेंसेक्स 90.83 अंकों की बढ़त के साथ 83,697.29 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ.

BSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Closing Bell: जुलाई सीरीज के पहले कारोबारी दिन यानी आज, बाजार में खूब उतार चढ़ाव देखने को मिला था. मंगलवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 90.83 अंकों की बढ़त के साथ 83,697.29 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ. बाजार में 1,971 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,889 शेयरों में गिरावट और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सबसे ज्यादा तेजी सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिली. वहीं FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

Geojit के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

Geojit के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार इस हफ्ते एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं. पिछले हफ्ते बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, जिसका कारण था जियो- पॉलिटिकल टेंशन में कमी और अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें. निवेशक अब नजर बनाए हुए हैं कि अमेरिका की तरफ से टैरिफ को लेकर क्या फैसला आता है, क्योंकि 90 दिन की जो मोहलत दी गई थी, वह अब खत्म होने वाली है.

इसके अलावा, भारत की कंपनियों की कमाई को लेकर भरोसा भी बाजार की मजबूती के लिए जरूरी है. अगले हफ्ते से Q1 FY26 (अप्रैल–जून तिमाही) के नतीजे आने शुरू होंगे, जिससे बाजार को आगे की दिशा का संकेत मिलेगा.

विनोद नायर ने यह भी कहा कि बाजार में मजबूती के कई कारण मौजूद हैं जैसे अच्छा मानसून, गिरती महंगाई, कच्चे तेल की कम कीमतें और सरकार द्वारा मांग को बढ़ाने के प्रयास. ये सभी चीजें निवेशकों के भरोसे को बनाए रखने में मदद करेंगी.

Sigachi Industries के शेयरों में दो दिन में 18 फीसदी की भारी गिरावट

Sigachi Industries के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी तक की गिरावट आई और शेयर 45.30 रुपये तक गिर गया. दो दिनों में कुल मिलाकर शेयर लगभग 18 फीसदी टूट चुका है.

सेक्टर में मिलाजुला रुख

निफ्टी के टॉप-गेनर

शेयरखुलने का भावहाईलोपिछला बंदकरंट भाव% बदलाव
अपोलो हॉस्पिटल्स₹7,475.00₹7,584.50₹7,404.50₹7,242.00₹7,505.00+3.63%
बीईएल (BEL)₹424.80₹436.00₹424.10₹421.50₹432.90+2.70%
रिलायंस₹1,500.60₹1,531.40₹1,500.10₹1,500.60₹1,526.80+1.75%
एशियन पेंट्स₹2,380.50₹2,400.00₹2,350.20₹2,341.10₹2,370.10+1.24%
एसबीआई लाइफ₹1,831.00₹1,865.30₹1,827.30₹1,838.30₹1,860.10+1.19%
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप- लूजर

शेयरखुलने का भावहाईलोपिछला बंदअंतिम भाव% बदलाव
नेस्ले इंडिया₹2,470.00₹2,471.40₹2,405.20₹2,465.30₹2,410.50−2.22%
एक्सिस बैंक₹1,202.00₹1,202.00₹1,167.00₹1,199.20₹1,173.50−2.14%
श्रीराम फाइनेंस₹708.00₹710.55₹694.00₹706.85₹696.05−1.53%
ट्रेंट₹6,226.50₹6,226.50₹6,130.00₹6,217.50₹6,137.00−1.29%
ईटरनल₹264.75₹264.85₹259.60₹264.15₹260.85−1.25%
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर गिरे

ग्लोबल मार्केट ने बाजार को किया बूस्ट

सोमवार को बाजार में रही बिकवाली

सोमवार को भारतीय बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स 452 अंक गिरकर 83,606 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 121 अंक की फिसलकर 25,517 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी देखने को मिली थी और 18 में गिरावट रही. ट्रेंट का शेयर 3.10 फीसदी चढ़ा, BEL और SBI में भी 2 फीसदी तक की तेजी रही थी. की गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.