म्यूचुअल फंड और FIIs ने घटाई हिस्सेदारी, 50% छूट पर मिल रहा शेयर, अब आया धमाकेदार अपडेट!

Rolex Rings का शेयर इस समय अपने 52-हफ्ते के हाई से 50 फीसदी नीचे है. हालांकि, यह 52-हफ्ते के लो से 18.4 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. 2 सितंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,386 रुपये था. जून तिमाही में विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड दोनों ने ही अपनी हिस्सेदारी घटाई है.

50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर. Image Credit: Canva

Rolex Rings Share Price: ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी Rolex Rings Limited पर फिर एक बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 3 सितंबर 2025 को बैठक करेगा. इस बैठक में दो अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. पहला, शेयरों का स्टॉक स्प्लिट और दूसरा, बोनस शेयर जारी करने का. इन प्रस्तावों को लागू करने से पहले कंपनी को शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी. इस शेयर में म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों दोनों ने ही जून तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को घटाई है. शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से 50 फीसदी नीचे है.

सोर्स-NSE

कंपनी का कारोबार

Rolex Rings भारत की अग्रणी फोर्जिंग कंपनियों में से एक है और यह टॉप-5 फोर्जिंग कंपनियों में गिनी जाती है. कंपनी हॉट-रोल्ड फोर्ज्ड और मशीनड बेयरिंग रिंग्स के साथ-साथ ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल पार्ट्स का उत्पादन करती है. इसके ग्राहक वाहन निर्माण, इंडस्ट्रियल मशीनरी, विंड टर्बाइन और रेलवे जैसे उद्योगों में फैले हुए हैं.

शेयर का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक

तिमाही नतीजे (Q1 FY25-26)

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर

निवेशकों की हिस्सेदारी (जून 2025 तिमाही)

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.