ED की रेड से अनिल अंबानी की कंपनियों को झटका, R Power-R Infra में लगा लोअर सर्किट

आज, 11 बजे के बाद से अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनी के शेयर रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयरों के साथ-साथ येस बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि कंपनी के शेयरों में यह बिकवाली आई है.

Anil Ambani Image Credit: Canva, tv9

24 जुलाई को अचानक से अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. जैसे ही खबर आई कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 से ज्यादा कंपनियों और 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, उसके बाद इन कंपनियों के शेयर भर-भरा कर टूट गए. यह कार्रवाई यस बैंक लोन फ्रॉड केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ी है. छापों की यह कार्रवाई CBI की दो FIR और अन्य एजेंसियों जैसे कि SEBI, नेशनल हाउसिंग बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) से मिले इनपुट के आधार पर की गई है.

RPower के शेयरों में भारी बिकवाली

Reliance Infrastructure के टूटे शेयर

पूरा मामला पढ़ें- अनिल अंबानी से जुड़े 50 ठिकानों पर ED का छापा, 3000 करोड़ के YES Bank लोन फ्रॉड का मामला

YES BANK में भी गिरावट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.