ED की रेड से अनिल अंबानी की कंपनियों को झटका, R Power-R Infra में लगा लोअर सर्किट
आज, 11 बजे के बाद से अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनी के शेयर रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयरों के साथ-साथ येस बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि कंपनी के शेयरों में यह बिकवाली आई है.

24 जुलाई को अचानक से अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. जैसे ही खबर आई कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 से ज्यादा कंपनियों और 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, उसके बाद इन कंपनियों के शेयर भर-भरा कर टूट गए. यह कार्रवाई यस बैंक लोन फ्रॉड केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ी है. छापों की यह कार्रवाई CBI की दो FIR और अन्य एजेंसियों जैसे कि SEBI, नेशनल हाउसिंग बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) से मिले इनपुट के आधार पर की गई है.
RPower के शेयरों में भारी बिकवाली
- 24 जुलाई को इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. खबर के बाद कंपनी के शेयर टूटकर 59.77 रुपये के भाव पर चले गए थे.
- बीते एक हफ्ते में शेयर में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- एक महीने में शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
- एक साल में शेयर 121 फीसदी चढ़ा है.
- 5 साल में शेयर ने 1,500 फीसदी से ज्यादा की रैली की है.
Reliance Infrastructure के टूटे शेयर
- 24 जुलाई ( 11:34 AM ) पर कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 359.85 रुपये के भाव पर चले गए.
- बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 11 फीसदी तक गिरा है.
- बीते एक महीने में शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढे हैं.
- एक साल में शेयर ने 107 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- वहीं, 5 साल में 1,029 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पूरा मामला पढ़ें- अनिल अंबानी से जुड़े 50 ठिकानों पर ED का छापा, 3000 करोड़ के YES Bank लोन फ्रॉड का मामला
YES BANK में भी गिरावट
- 24 जुलाई ( 11:34 AM ) पर इसके शेयरों का भाव 19.60 रुपये था. आज शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि 5 दिनों में यह 3 फीसदी टूटा है.
- 1 महीने में शेयर का रिटर्न -1.84 फीसदी रहा है. हालांकि, बीते 6 महीनों में इसमें 6.72 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
- साल की शुरुआत से अब तक (YTD) शेयर ने 0.46 फीसदी की मामूली तेजी दिखाई है. 1 साल में यह शेयर 21.08 फीसदी टूट चुका है, लेकिन लंबी अवधि में इसमें पॉजीटिव रुझान रहा है. पिछले 5 सालों में YES BANK ने 40.64 फीसदी और शुरुआत से अब तक कुल 49.39 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII

शेयर स्प्लिट का धमाका! 5 हिस्सों में बंटा इस कंपनी का स्टॉक, निवेशकों की लगी लाइन; 20% तक चढ़ा भाव
