ELCID को क्या हुआ, लिस्टिंग के 38 दिन में 1.53 लाख रुपये हुआ सस्ता, क्या बचाएगा ये दांव?

Elcid Investments के शेयरों में रिकवरी देखी जा रही है. दरअसल, सोमवार को कंपनी ने रिजर्व बैंक से अपने स्टेटस में बदलाव को लेकर नया आवेदन दिया. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

Elcid Investments. Image Credit: freepik

Elcid Investments के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 3.53 रुपये से 3,32,399 रुपये का हाई बनाने के बाद इसमें बड़ी गिरावट देखी गई. जिसके बाद शेयर ने 1,78,531 रुपये का लो बनाया. अब Elcid Investments के शेयरों में रिकवरी देखी जा रही है. खबर लिखने वक्त तक शेयर को 2,00000 लाख के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. आइए आपको इस 2 दिन में हुए इस तेजी के पीछे के कारण बताते हैं.

क्यों आई बड़ी गिरावट?

दरअसल, कंपनी के तिमाही रिजल्ट ने निवेशकों का काफी निराश किया है. कंपनी ने इस बार सालाना आधार पर (YoY) अपनी कंसॉलिडेटेड रेवेन्‍यू में 143.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले रेवेन्‍यू में 68.53 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 168.75 फीसदी बढ़कर 43 करोड़ पर पहुंचा है. हालांकि, पिछली जून तिमाही की तुलना में यह मुनाफा 68.38 फीसदी गिरा है.

क्यों आ रही रिकवरी?

सोमवार को कंपनी ने रिजर्व बैंक से अपने स्टेटस में बदलाव को लेकर आवेदन दिया. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि Elcid Investments, एक एनबीएफसी है, वह अपने को टाइप-I एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर करना चाहती है. साथ ही कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने आज यानी 13 दिसंबर, 2024 को हमारी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) को टाइप-I एनबीएफसी-एनडी के रूप में पंजीकृत करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के पास आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें- इस IPO के खुलने से पहले GMP में आई बंपर उछाल, मिल सकता है 45 फीसदी का लिस्टिंग गेन!

Elcid Investments के शेयरों का प्रदर्शन

Elcid Investments के शेयर आज, मंगलवार को ( सुबह के 10 बजे तक ) 0.62 फीसदी बढ़त के साथ 1,97,900 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में शेयर ने 2,02,000 रुपये इंट्राडे हाई लगाया. जिसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 9 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो शेयर 3.53 रुपये का लो और 3,32,399.95 रुपये का हाई लगाया था.

क्या कहता है Elcid Investments का टेक्निकल चार्ट?

Elcid Investments फिलहाल अपने 200 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. कल का लो यानी 1,78,531 रुपये का मजबूत सपोर्ट जोन बन चुका है. अगर इसके नीचे शेयर निकला तो अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज (1,71000) रुपये का मजबूत सपोर्ट है. इससे इतर अगर शेयर अपने करेंट भाव से ऊपर निकलता है तो शेयर के लिए 2,08,000 से 2,11,000 रुपये का मजबूत रेजिस्टेंस है. जिसके ऊपर निलकने के बाद ही इसमें तेजी चलेगी या नहीं इसकी सिग्नल मिलेगा. वहीं इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 15 के आस-पास है. जो खरीदारी के सिग्नल दे रहा है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.