Tata ग्रुप के इन 5 अनजान स्टॉक के बारे में जानते हैं आप? जानें क्या है काम-काज और कैसी है रिटर्न कुंडली

टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियां जैसे TCS और टाटा मोटर्स तो मशहूर हैं, लेकिन कई छोटी कंपनियां भी हैं जो बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. TRF, Nelco, Benares Hotels, ACGL और Automotive Stampings जैसी कंपनियां स्पेशल सेक्टर में काम कर रही हैं और निवेश के लिहाज से खास हो सकती हैं.

टाटा ग्रुप की कई छोटी कंपनियां भी हैं जो बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. Image Credit:

Hidden Tata Stocks: टाटा ग्रुप का नाम आते ही लोगों को TCS, टाटा मोटर्स, टाइटन जैसी बड़ी कंपनियां याद आती हैं. लेकिन टाटा ग्रुप में कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो ज्यादा चर्चा में नहीं रहतीं, लेकिन अपने सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. ये कंपनियां स्पेशल सेक्टर में काम करती हैं और कई निवेशकों की नजर से बची रहती हैं. इस खबर में हम आपको टाटा ग्रुप की ऐसी 5 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जो छोटी जरूर हैं लेकिन निवेश के लिहाज से खास हो सकती हैं.

TRF Ltd

1962 में स्थापित TRF लिमिटेड बल्क मटेरियल हैंडलिंग के सेक्टर में काम करती है. कंपनी पावर, स्टील, सीमेंट, माइनिंग और पोर्ट सेक्टर के लिए हैवी ड्यूटी कंपोनेंट्स बनाती है और कई ऐसे प्रोजेक्ट्स को पूरा किया, जिसे उसने अपने दम पर पूरा किया है. टाटा स्टील की इस कंपनी में 34.1 फीसदी हिस्सेदारी है. हालांकि हाल के तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है और इसे टाटा स्टील में मर्ज किया जा रहा है.

इसके शेयर 9 जुलाई को दोपहर 1:40 बजे 0.67 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 381 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 419 करोड़ रुपये है. बीते 52 हफ्तों में इसका शेयर 285 के लो लेवल से 616 के हाई लेवल तक पहुंच चुका है. पिछले 1 साल में इसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसके शेयर में 27.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Nelco Ltd

नेल्को लिमिटेड, टाटा पावर की सहायक कंपनी है और सैटेलाइट आधारित कनेक्टिविटी सर्विस देती है. कंपनी VSAT तकनीक के जरिए ऑफशोर ऑयल, बैंकिंग, मरीन और डिफेंस सेक्टर को सर्विस देती है. कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी करीब 34 फीसदी है. FY25 में इसका रेवेन्यू 6.8 फीसदी CAGR से बढ़ा लेकिन मुनाफा घटा है.

इसके शेयर 9 जुलाई को दोपहर 1:41 बजे 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 950 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 2,167 करोड़ है और बीते 52 हफ्तों में यह शेयर 707 के लो लेवल से 1,503 के हाई लेवल तक पहुंच चुका है.पिछले एक साल में इसने शेयरों में 5.96 फीसदी की तेजी देखी गई है.

Benares Hotels Ltd

1971 में शुरू हुई यह कंपनी टाटा समूह की हॉस्पिटैलिटी यूनिट है और इंडियन होटल्स की सहायक कंपनी है. कंपनी वाराणसी में ताज गंगा और नदेसर पैलेस चलाती है और गोंदिया में जिंजर होटल है. FY25 में कंपनी ने 1.41 अरब रुपये का रेवेन्यू और 432 मिलियन रुपये का मुनाफा दर्ज किया. आने वाले समय में होटल की क्षमता बढ़ाई जा रही है.

Benares Hotels Ltd का शेयर 9 जुलाई को दोपहर 1:41 बजे 0.22 फीसदी की कमी के साथ 9,890 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,286 करोड़ रुपये है. बीते 52 हफ्तों में इसका शेयर 7,400 के न्यूनतम स्तर से लेकर 12,500 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है. पिछले 1 साल में इसके शेयरों में 12.39 फीसदी की तेजी देखी गई है.

ये भी पढ़ें- IPO से पहले अनलिस्टेड शेयरों में भूचाल! निवेशक धड़ाधड़ कर रहे NSDL, NSE, TATA Capital में बिकवाली

Automobile Corporation of Goa Ltd

ACGL कंपनी बस बॉडी और ऑटो प्रेसिंग में माहिर है और टाटा मोटर्स और गोवा सरकार की साझेदारी से चलती है. FY25 में कंपनी ने 7265 बसें बेचीं. इसकी 90 फीसदी बिक्री टाटा मोटर्स से होती है. कंपनी इलेक्ट्रिक बसें और सीएनजी सेगमेंट में भी विस्तार कर रही है.

इसके शेयर 9 जुलाई को दोपहर 1:41 बजे 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,720 के भाव पर ट्रेड कर रहा था, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,048 करोड़ रुपये है. इस साल कंपनी के शेयर ने 3,449 का हाई और 936 का लो लेवल हुआ है. पिछले एक साल में इसको शेयरों में 25.09 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है.

Automotive Stampings & Assemblies Ltd

यह कंपनी टाटा ऑटोकॉम्प की सहायक है और EV तथा अन्य वाहनों के लिए मेटल पार्ट्स बनाती है. FY25 में कंपनी का बड़ा हिस्सा बैटरी ट्रे और कूलिंग ट्यूब के मैच्युफैक्चिरिंग में गया. इसका प्रोडक्शन अब EV और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को ध्यान में रखकर बढ़ाया जा रहा है.

इसके शेयर आज 9 जुलाई को दोपहर 1:42 बजे 581 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 0.39 फीसदी नीचे है. कंपनी का मार्केट कैपीटलाइजेशन 921 करोड़ रुपये है. इस साल कंपनी के शेयर ने 1,070 का हाई और 396 रुपये का लो लेवल टच किया है. पिछले 1 साल में इसके शेयरों में 44.33 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

लाल निशान में बंद हुआ बाजार, लेकिन इस NBFC स्टॉक ने दिखाई ताकत, 10% से ज्यादा चढ़ा भाव; जानें कारण

5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव

क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF