IPO से पहले अनलिस्टेड शेयरों में भूचाल! निवेशक धड़ाधड़ कर रहे NSDL, NSE, TATA Capital में बिकवाली

पिछले कुछ हफ्तों में अनलिस्टेड शेयरों के बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, खासकर उन कंपनियों के शेयरों में जो आगामी महीनों में IPO लाने वाली हैं. इस गिरावट की मुख्य वजह HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की IPO लिस्टिंग मानी जा रही है, जिसने निवेशकों का भरोसा हिला दिया है.

अनलिस्टेड शेयरों के भाव में भारी गिरावट. Image Credit: Canva

Shares Of NSDL, TATA Capital, NSE in Unlisted Market: बाजार में कई हफ्तों से अनलिस्टेड शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, लेकिन कंडीशन बदलती दिख रही है. कहते हैं ना दूध का जला भी छांछ पीकर फूंक के पीता है. अब अनलिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. खासकर उन कंपनियों के शेयरों में जो आने वाले महीनों में IPO लाने वाली हैं. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की कमजोर लिस्टिंग. इस लिस्टिंग से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है और निवेशक डरे हुए हैं.

HDB फाइनेंशियल की लिस्टिंग ने बिगाड़ा माहौल

HDB फाइनेंस ने अपने IPO में शेयर की कीमत 740 रुपये रखी थी, जबकि अनलिस्टेड मार्केट में इसका भाव करीब 1,250 रुपये चल रहा था यानी करीब 40 फीसदी की भारी छूट पर ऑफर किया गया. इसकी कमजोर लिस्टिंग के बाद सेंटीमेंट और बिगड़ा गई और अन्य प्री-IPO कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली शुरू हो गई.

किन कंपनियों के शेयर गिरे?

NSDL21 फीसदी टूटा

सोर्स-unlistedzone

बीते एक हफ्ते में इसके अनलिस्टेड शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट आई है. शेयर 1,275 रुपये से घटकर 1,025 रुपये पर आ गया. कंपनी ने बताया कि उसे SEBI से मिली IPO मंजूरी के अनुसार 31 जुलाई 2025 तक लिस्टिंग पूरी करनी होगी.

Tata Capital14 फीसदी टूटा

इसके शेयर 1,075 रुपये से गिरकर 925 रुपए हो गए यानी 14 फीसदी की गिरावट. कंपनी ने 343 रुपये के भाव पर राइट्स इश्यू निकाला है, जो मार्केट प्राइस से करीब 64 फीसदी कम है.

सोर्स-unlistedzone

NSE6 फीसदी टूटा

NSE का शेयर करीब 6 फीसदी गिरकर 2,250 रुपये तक आ गया है. इस कंपनी का PE रेशियो फिलहाल करीब 46x है.

सोर्स-unlistedzone

इसे भी पढ़ें- HDB Financial Services की लिस्टिंग आज, GMP में आया उछाल, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?

Hero Fincorp9 फीसदी टूटा

करीब 9 फीसदी गिरावट के साथ शेयर 1,595 रुपये तक आ गया है. इसका PE रेशियो भी काफी हाई है, जो 185 के मल्टीपर पर बना हुआ है.

सोर्स-unlistedzone

Vikram Solar21 फीसदी टूटा

इस कंपनी के शेयर 475 रुपये से घटकर 375 रुपये हो गए हैं, यानी 21 फीसदी की तेज गिरावट आई है.

सोर्स-unlistedzone

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.