₹2 से कम भाव वाला पेनी स्टॉक, 5 साल में 1478% रिटर्न; अब ₹500 करोड़ जुटाने की योजना, मंडे को रहेगा फोकस
इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न्स दिए हैं. पांच साल में यह 1478 फीसदी चढ़ा है और अब कंपनी ने 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. फिलहाल शेयर का दाम 1.41 रुपये है, लेकिन दो साल में 303 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानें विस्तार में.
Penny Stock Fundraise: पेनी स्टॉक Excel Realty N Infra फिर से सुर्खियों में आ गया है. शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह रकम कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इक्विटी शेयर जारी करके जुटाएगी. हालांकि, इसके लिए कंपनी को पहले अपने शेयरधारकों और रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी लेनी होगी. कितने शेयर जारी होंगे, यह बात QIP का प्राइस तय होने के बाद स्पष्ट होगी.
मार्केट कैप और योजना
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप सिर्फ लगभग 200 करोड़ रुपये है. ऐसे में 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना कंपनी के मौजूदा आकार से ढाई गुना बड़ी है. इसी वजह से बाजार का ध्यान अब इस छोटे आकार की कंपनी पर टिका हुआ है. जहां तक शेयर प्राइस की बात है, Excel Realty N Infra का शेयर फिलहाल 2 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड करता है. शुक्रवार को यह स्टॉक 1.41 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 1.44 फीसदी ज्यादा था. खास बात यह है कि जिस दिन बाजार का रुख कमजोर रहा, उस दिन भी कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज हुई.
कैसा रहा स्टॉक प्रदर्शन?
पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को चौंका देने वाले रिटर्न्स दिए हैं. BSE के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 1 महीनों में यह तकरीबन 25 फीसदी तक बढ़ा है. इस साल की शुरुआत से अब तक (YTD) यह 13 फीसदी ऊपर है. एक साल में इसने 76 फीसदी का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि की बात करें तो स्टॉक ने दो साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न और पांच साल में 1478 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यानी जिसने पांच साल पहले इसमें निवेश किया होगा, उसका पैसा 14 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है. 52 हफ्तों की बात करें तो इस स्टॉक ने 27 नवंबर 2024 को 1.86 रुपये का हाई बनाया था, जबकि 12 मई 2024 को यह 0.65 रुपये तक गिरा था.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.