कर्ज मुक्त हैं ये तीन रेलवे स्टॉक, नवरत्न कंपनी RITES भी लिस्ट में, मजबूत हैं फंडामेंटल्स, पांच साल में 205% तक रिटर्न
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले शेयर बाजार में रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं. मजबूत फंडामेंटल्स और लगभग कर्ज-मुक्त स्थिति के कारण IRCTC, RITES और RailTel जैसे रेलवे शेयरों में बजट से पहले तेजी की उम्मीद की जा रही है.
Debt Free Railway Stocks: अगले महीने 1 फरवरी को बजट पेश होने वाला है. शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक मौजूद होते हैं, जिनसे बजट को लेकर उम्मीदें जुड़ी होती हैं और बजट पेश होने से पहले इन शेयरों में हरकत देखने को मिलती है. उदाहरण के रूप में रेलवे स्टॉक और इंफ्रा स्टॉक शामिल हैं. सरकार हर साल इन सेक्टरों के लिए बजट में कुछ न कुछ खास ऐलान करती है. इससे निवेशकों का सेंटिमेंट बुलिश हो जाता है, जिसके बाद शेयरों में तेजी देखने को मिलती है. साथ ही, अगर कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन मजबूत हों, तो इन शेयरों की चांदी हो जाती है. कुछ रेलवे स्टॉक ऐसे हैं जिनके फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं और इन पर किसी प्रकार का कर्ज नहीं है या है भी तो काफी कम. इन रेलवे स्टॉक्स में IRCTC, RITES, RailTel Corporation of India जैसे नाम शामिल हैं. ये तीनों कंपनियां लगभग कर्ज-मुक्त हैं.
RITES
RITES एक नवरत्न कंपनी है. यह परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कंपनी है. रेलवे के लिए बजट में होने वाले ऐलानों से इसे गति मिलने वाली है. गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में इसमें काफी तेजी दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में इसमें मामूली तेजी दर्ज की गई. 1 बजकर 30 मिनट पर यह 219.24 रुपये पर कारोबार कर रही थी. बीते पांच साल में इसने लगभग 69 फीसदी का ही रिटर्न दिया है.
इसका मार्केट कैप 10,537 करोड़ रुपये है. ROE 15.61 फीसदी, P/E रेशियो 23.37 है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0 है, यानी कंपनी पूरी तरह कर्ज-मुक्त है.
IRCTC
IRCTC एक मिनीरत्न कंपनी है. यह एक सरकारी कंपनी है, जो मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग, खान-पान (कैटरिंग), और पर्यटन सेवाएं प्रदान करती है. आज इस कंपनी के शेयर में 1.20 फीसदी की तेजी आई है. इस तेजी के बाद इसका भाव 621.40 रुपये है. पांच साल में इसने 113 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
इसका मार्केट कैप 49,108 करोड़ रुपये है. इसका ROE 32.20% और P/E रेशियो 35.79 है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.02 है, यानी कंपनी लगभग पूरी तरह कर्ज-मुक्त है.
RailTel Corporation of India
RailTel Corporation of India भी एक मिनीरत्न कंपनी है. यह मुख्य रूप से पूरे भारत में रेलवे ट्रैक के साथ-साथ एक बहुत बड़ा ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) नेटवर्क बिछाती है, जिसका उपयोग हाई-स्पीड इंटरनेट, ब्रॉडबैंड, वाई-फाई और डिजिटल सेवाएं देने के लिए किया जाता है. 22 जनवरी को इस कंपनी के शेयर में लगभग 2 फीसदी की तेजी आई है. इस तेजी के बाद शेयर का भाव 333 रुपये के पार पहुंच गया है. पांच साल में इसने 205 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
इसका मार्केट कैप 10,542 करोड़ रुपये है. इसका ROE 15.18% और P/E रेशियो 32.82 है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.03 है, यानी कंपनी लगभग पूरी तरह कर्ज-मुक्त है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: तीन दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; निवेशकों ने कमाए 5 लाख करोड़
चौथी बार बोनस शेयर बांटेगी ये दिग्गज, कंपनी के ऐलान से रॉकेट हुए शेयर, 7% उछले
Tanishq या कल्याण नहीं ये ज्वेलरी स्टॉक है उभरता सितारा, Q3 रिजल्ट दमदार, जानें कौन है 162 साल पुरानी कंपनी का मालिक
