Bharat Electronics से HPCL तक, ये 5 PSU शेयर बने FIIs के पसंद, जानें क्यों बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा

पिछले कुछ महीनों में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारत की प्रमुख सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. खासतौर पर डिफेंस, शिपबिल्डिंग और ऑयल सेक्टर की कंपनियों जैसे BEL, Mazagon Dock, Cochin Shipyard, Garden Reach और HPCL में निवेश बढ़ा है.

FIIs ने भारत की प्रमुख सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. Image Credit: CANVA

PSU stocks FII investment: एक बार फिर विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की तरफ बढ़ रही है. पिछले कुछ क्वार्टर के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि कुछ PSU में FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, खासकर उन कंपनियों में जिनका कैपेक्स प्लान भरोसेमंद है और बैलेंस शीट मजबूत है. जून की तिमाही में विदेशी निवेशकों ने डिफेंस, ऑयल और गैस, शिपबिल्डिंग और इंडस्ट्रियल फाइनेंस जैसे सेक्टर की सरकारी कंपनियों में जमकर निवेश किया है. जिन कंपनियों में निवेश बढ़ा है, उनका प्रॉफिट स्थिर है और बड़े लेवल पर ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैपिटल अलोकेट हुए हैं. इसके अलावा, ये कंपनियां अपने प्राइवेट कंपटीटर के मुकाबले कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं.

कंपनी का नामसेक्टरFII हिस्सेदारी में बढ़ोतरी
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स1.2%
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL)शिपबिल्डिंग1%
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)शिपबिल्डिंग1%
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE)शिपबिल्डिंग1.4%
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL)ऑयल एंड गैस1%

डिफेंस सेक्टर में BEL बनी पसंदीदा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी BEL डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के सेक्टर में देश की प्रमुख कंपनी है. इसने भारतीय सेना को रडार, कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम जैसे कंपोनेंट्स की सप्लाई की है. FII ने BEL में दिसंबर 2024 से जून 2025 के बीच 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी का रेवेन्यू 204 बिलियन रुपये तक पहुंचा जो साल दर साल 15 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसका नेट प्रॉफिट भी 20 फीसदी बढ़ा है और कंपनी ने नए क्षेत्रों जैसे AI बेस्ड सर्विलांस सिस्टम में निवेश बढ़ाया है. 31 जुलाई को सुबह 11:56 बजे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 384 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 2,80,696 करोड़ रुपये है. इस साल कंपनी ने 436 रुपये का उच्चतम और 240 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है.

Mazagon Dock Shipbuilder

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स यानी एमडीएल भारत की प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनी है जो सबमरीन और वॉरशिप बनाती है. FII की हिस्सेदारी इसमें 1 फीसदी बढ़ी है. कंपनी की ऑर्डर बुक बड़े प्रोजेक्ट्स की वजह से 1.2 ट्रिलियन रुपये तक जा सकती है. 31 जुलाई को दोपहर 12:01 बजे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 0.14 फीसदी की कमी के साथ 2,757 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1,11,210 करोड़ का है.

Cochin Shipyard

कोचीन शिपयार्ड ने भी FII का ध्यान खींचा है. इसकी हिस्सेदारी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का रेवेन्यू 45 बिलियन रुपये तक पहुंचा है जो साल दर साल 24 फीसदी की बढ़ोतरी है. साथ ही इंटरनेशनल शिप रिपेयर हब और विदेशी तकनीकी सहयोग से कंपनी की आगे की ग्रोथ भी मजबूत दिख रही है. 31 जुलाई को दोपहर 12:04 बजे कोचीन शिपयार्ड का शेयर 1,771 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 0.85 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी का मार्केट कैप 46,592 करोड़ का है.

Garden Reach Shipbuilders and Engineer

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स भी FII की पसंद बनी है. मार्च से जून 2025 के बीच इसमें 1.4 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई गई है. कंपनी ने 50.75 बिलियन रुपये का रेवेन्यू और 46 फीसदी की मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके पास पी 17 ब्रावो और माइन काउंटर मेजर वेसल्स जैसे बड़े प्रोजेक्ट की संभावना है. 31 जुलाई को दोपहर 12:05 बजे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का शेयर 2,595 रुपये पर ट्रेड हुआ, जिसमें 1.56 फीसदी की तेजी देखी गई. कंपनी का मार्केट कैप 29,724 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ का दिखा फार्मा सेक्टर पर असर; Cipla-Apollo Hospital के स्टॉक में गिरावट

Hindustan Petroleum Corporation

एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी FII की लिस्ट में शामिल रही है. कंपनी ने दिसंबर 2024 से जून 2025 के बीच 1 फीसदी हिस्सेदारी जोड़ी है. रेवेन्यू 4.3 ट्रिलियन रुपये और मुनाफा 73.7 बिलियन रुपये रहा है. साथ ही बाड़मेर रिफाइनरी और ग्रीन एनर्जी में निवेश से कंपनी की आगे की संभावनाएं मजबूत हैं. 31 जुलाई को दोपहर 12:17 बजे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 417 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी के शेयर में 2.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.