दनादन भागने वाला है यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’ मिलेगा 35 फीसदी का रिटर्न!

वर्तमान में REC का शेयर करीब 399 रुपये के स्तर के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-हफ्तों का हाई 648.30 रुपये रहा है. यानी शेयर अपने हाई से लगभग 38 फीसदी नीचे है. इसके बावजूद, बीते 5 वर्षों में यह स्टॉक 430 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.

इस शेयर में आएगी 35 फीसदी की तेजी! Image Credit: Canva

REC Share Price: अगर आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो आपको अच्छा रिटर्न दे, तो REC Ltd के बारे में जरूर सोच सकते हैं. अभी ये शेयर एक साल के हाई से 38 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. इन सब के बीच ICICI Securities ने पॉजीटिव रुख अपनाया है और इसमें 35 फीसदी तक की तेजी की उम्मीद जताई है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

REC के शेयरों का प्रदर्शन

वर्तमान में REC का शेयर करीब 399 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका 52-हफ्तों का हाई 648.30 रुपये रहा है. यानी शेयर अपने हाई से लगभग 38 फीसदी नीचे है. इसके बावजूद, बीते 5 वर्षों में यह स्टॉक 430 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.

सोर्स-TradingView

ICICI Securities की राय

इसे भी पढ़ें- 50% टूट चुका है शेयर, लेकिन टाटा समूह से फिर उम्मीद! क्या पकड़ेगा रफ्तार?

कंपनी का कारोबार

REC Ltd भारत के एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली सरकारी संस्था है, जो पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग उपलब्ध कराती है. यह कंपनी लंबी, मध्यम और कम अवधि के लोन देती है. रिफाइनेंसिंग की सुविधा देती है. कोल माइनिंग और पावर उपकरण निर्माण के लिए भी फंडिंग करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.