डेट-फ्री स्मॉलकैप कंपनियों पर FIIs की नजर, इन 10 शेयरों में हर तिमाही बढ़ा रहे हिस्सेदारी, 2025 में दे चुके 103% तक रिटर्न

2025 में कई कंपनियों में विदेशी निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी में वृद्धि देखी गई. इनमें से 10 स्मॉल कैप शेयरों ने 2025 में अब तक 10% से लेकर 103% तक का उछाल देखने को मिला है. CarTrade Tech में FII होल्डिंग 68.51% तक पहुंच गई है.

डेट-फ्री स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर Image Credit: canva

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों यानी FIIs की दिलचस्पी अब डेट-फ्री (debt-free) स्मॉलकैप कंपनियों की ओर बढ़ती नजर आ रही है. स्मॉलकैप सेगमेंट आम तौर पर उच्च जोखिम और तेज उतार-चढ़ाव वाला माना जाता है लेकिन जिन कंपनियों की बैलेंस शीट डेट-फ्री है, वे निवेशकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बनती जा रही हैं. इन कंपनियों में कामकाज लचीला होता है और आर्थिक मंदी या ब्याज दरों के उतार-चढ़ाव से इन्हें अपेक्षाकृत कम असर पड़ता है. मार्केट डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने लगातार दो तिमाहियों तक जिन डेट-फ्री कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है उनमें से 10 शेयरों ने 2025 में अब तक 10% से लेकर 103% तक का उछाल देखने को मिला है.

इन शेयरों में जोरदार उछाल

सबसे अधिक उछाल CarTrade Tech के शेयरों में देखने को मिला है जो साल की शुरुआत से अब तक 103% चढ़कर ₹1,488 से ₹3,014 पर पहुंच गया है. कंपनी में एफआईआई की हिस्सेदारी मार्च 2025 में 60.96% से बढ़कर सितंबर 2025 में 68.51% हो गई है. Fiem Industries के शेयरों में भी 41% की तेजी दर्ज हुई है. वहीं eClerx Services ने 36%, Swaraj Engines ने 35% और NBCC (India) ने 27% का रिटर्न दिया है. इसी तरह, Federal-Mogul Goetze (India) में 23%, Procter & Gamble Health में 18%, Supreme Petrochem में 13%, और Sharda Motor Industries में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावी IndiaMART Intermesh ने भी 9% की वृद्धि दर्ज की जहां एफआईआई की हिस्सेदारी मार्च में 18.95% से बढ़कर सितंबर 2025 में 21.53% तक पहुंच गई है.

गिरावट वाले शेयर भी FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी

डेट-फ्री कंपनियों की लिस्ट में शामिल Gujarat State Petronet, Shilchar Technologies और RITES जैसे शेयरों में 14% से 16% तक की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि इन कंपनियों में भी एफआईआई ने मामूली रूप से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

FIIs ने बढ़ाई कितनी हिस्सेदारी

क्रमांककंपनी का नाममार्च 2025 में हिस्सेदारी (%)जून 2025 में हिस्सेदारी (%)सितम्बर 2025 में हिस्सेदारी (%)
1CarTrade Tech60.9667.3068.51
2Fiem Industries3.004.687.19
3eClerx Services10.1210.1610.95
4Swaraj Engines3.483.733.93
5NBCC (India)4.204.995.34
6Federal-Mogul Goetze (India)0.300.440.68
7Procter & Gamble Health6.866.997.24
8Supreme Petrochem3.483.553.69
9Sharda Motor Industries2.202.262.46
10IndiaMART Intermesh18.9519.2121.53
11Gujarat State Petronet14.7515.1115.47
12Shilchar Technologies2.052.122.73
13RITES Ltd3.333.473.51

इसे भी पढ़ें: सितंबर तिमाही में 39% गिरी मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की वैल्यू, ₹1500 करोड़ की आई गिरावट, इन शेयरों ने किया निराश

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.


Latest Stories