डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर, आशीष कचोलिया वाला मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों को देगा तीन गिफ्ट! रिटर्न भी दमदार

इस स्मॉल कैप मल्टीबैगर स्टॉक ने 27 सितंबर को शेयरधारकों के लिए 40 फीसदी इंटरिम डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस शेयर की घोषणा की. कंपनी BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और निवेशक आशीष काचोलिया के समर्थन से भी जानी जाती है. जानें डिटेल्स.

शेयर बाजार Image Credit: Canva

Smallcap Stock Dividend Stock Split and Bonus Share: स्मॉल कैप का मल्टीबैगर स्टॉक Fineotex Chemical Ltd, जिसे निवेशक आशीष काचोलिया के समर्थन के लिए भी जानते हैं, ने 27 सितंबर को अपने शेयरधारकों के लिए कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट निर्णयों की घोषणा की. कंपनी के बोर्ड मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि निवेशकों को इंटरिम डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दिए जाएंगे. Fineotex Chemical, BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट कैप 2,867 करोड़ रुपये है.

इंटरिम डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को 40 फीसदी इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयर जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये है, उसके लिए 0.80 रुपये प्रति शेयर का फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर, कंपनी लगभग 9.17 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटेगी. इसके लिए कंपनी ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. वहीं, डिविडेंड भुगतान की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है.

फोटो क्रेडिट- @BSE

स्टॉक स्प्लिट

बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट यानी सब-डिविजन को भी मंजूरी दी है. इसके अनुसार हर 2 रुपये का एक इक्विटी शेयर दो शेयरों में विभाजित होगा, जिनका फेस वैल्यू 1 रुपये होगा. यह निर्णय भी Extraordinary General Meeting (EGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा. इसके लिए EGM की बैठक शनिवार, 25 अक्टूबर को होनी है.

बोनस शेयर और आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी

कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की है. इसके तहत 4:1 के रेशियो में शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि हर निवेशक को 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे. यह भी EGM की मंजूरी के बाद लागू होगा. बोनस शेयर का निर्णय कंपनी की वित्तीय मजबूती और शेयरधारकों को लंबे समय तक लाभ देने की रणनीति का हिस्सा है. Fineotex Chemical में आशीष काचोलिया का निवेशक रूप में भरोसा भी दिखता है. उनके पास 31,35,568 शेयर हैं, जो कंपनी में 2.74 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन?

शुक्रवार, 26 सितंबर को फीनियोटेक्स केमिकल का शेयर 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 250.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. महीनेभर में स्टॉक 1.26 फीसदी तक चढ़ा. हालांकि, सालभर के दौरान शेयर में 38.66 फीसदी की गिरावट आई है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 668 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,867 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 5 साल में 1878% का मल्टीबैगर रिटर्न, FMCG सेगमेंट में कंपनी तेजी से फैला रही पैर; सोमवार को फोकस में शेयर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

5 साल में 1878% का मल्टीबैगर रिटर्न, FMCG सेगमेंट में कंपनी तेजी से फैला रही पैर; सोमवार को फोकस में शेयर

इन 5 स्मॉल-कैप कंपनियों के पास 40000 करोड़ तक के ऑर्डर; हाथ में रेलवे-डैम-हाइवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट; रखें रडार में

सप्ताहभर में ₹3 लाख करोड़ घटा टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप, H-1B वीजा से TCS को लगा बड़ा झटका

1 रुपये से सस्ता ये स्टॉक, 16 दिन से अपर सर्किट में! ऑर्डर बुक में हैं कई सरकारी प्रोजेक्ट; क्या आपकी पड़ी नजर?

अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, दिवाली के दिन ये है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, यहां देखें पूरी लिस्ट

ये 4 मजबूत स्टॉक अपने सबसे निचले स्तर पर कर रहे कारोबार, लिस्ट में Suzlon-Berger Paints भी शामिल; चेक करें फंडामेंटल