5 साल में 1878% का मल्टीबैगर रिटर्न, FMCG सेगमेंट में कंपनी तेजी से फैला रही पैर; सोमवार को फोकस में शेयर
शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों में एक और कंपनी का नाम तेजी से उभर रहा है. कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) उसके इतिहास की सबसे मजबूत तिमाही साबित होगी. बीते 5 सालों में यह स्टॉक 1,878 फीसदी चढ़ा है और हाल ही में FMCG व हेल्थ-टेक सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रहा है.
Multibagger Stock Return: शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों को लेकर निवेशकों के बीच अक्सर दिलचस्पी बनी रहती है. इसी लाइन में अब एक कंपनी की बात करने वाले हैं जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Cupid Ltd. है. अब सोमवार, 29 सितंबर के ट्रेडिंग सेशन में ये कंपनी सुर्खियों में भी रहने वाली है. कंपनी ने संकेत दिया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) उसके पूरे इतिहास की सबसे बेहतरीन तिमाही साबित होगी.
FMCG सेगमेंट की तेज रफ्तार
घरेलू बाजार में कंपनी का B2C FMCG बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ा है. लॉन्च के सिर्फ एक साल में ही यह सेगमेंट 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू जुटा चुका है. कंपनी ने पूरे भारत में 1.2 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स का नेटवर्क खड़ा किया है, जिससे कंज्यूमर्स तक सीधा पहुंचने में मदद मिल रही है. कंपनी ने अपने IVD किट्स डिवीजन में भी मजबूत प्रगति दर्ज की है. यह सेगमेंट अब प्रॉफिटेबल हो चुका है. क्यूपिड के पास अभी 15 टेस्ट किट्स का पोर्टफोलियो है और कई नए ग्लोबल रजिस्ट्रेशन पर काम जारी है. आने वाले समय में यह सेगमेंट कंपनी की विकास यात्रा में बड़ा योगदान देने वाला है.
क्या है शेयरों का हाल?
शुक्रवार, 26 सितंबर को Cupid के शेयर 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 215.55 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 1 सप्ताह में स्टॉक 0.23 फीसदी चढ़ा, वहीं, महीनेभर में इसमें 24.49 फीसदी की तेजी दिखी. पिछले 1 साल के दौरान शेयर ने 159.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल के दौरान शेयर ने दमदार रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक 1,878 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 5,787 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी का बदलता स्वरूप
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया ने कहा, “क्यूपिड अब सिर्फ एक कॉन्ट्रासेप्टिव कंपनी नहीं रही. हम खुद को कंज्यूमर वेलनेस और हेल्थ-टेक लीडर के रूप में बदल रहे हैं. हमारा ध्यान सतत विकास, वैश्विक विस्तार और इनोवेशन पर है. FMCG सेगमेंट में तेजी, नए प्रोडक्ट लॉन्च और संस्थागत ऑर्डर्स की मजबूत पाइपलाइन के दम पर Q2 FY26 हमारी अब तक की सबसे मजबूत तिमाही साबित होने जा रही है. हम एक मल्टी-कैटेगरी और मल्टी-भौगोलिक मॉडल के जरिए टिकाऊ विकास और शेयरधारकों के लिए लंबे समय तक मूल्य निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”
वित्त वर्ष में क्यूपिड का कुल रेवेन्यू 203.18 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 40.89 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया और करीब 22 फीसदी से अधिक का नेट मार्जिन हासिल किया. ये आंकड़े कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और संचालन क्षमता को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें- सप्ताहभर में ₹3 लाख करोड़ घटा टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप, H-1B वीजा से TCS को लगा बड़ा झटका
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.