NSE ने PNB, L&T Finance समेत इन 9 शेयरों को किया बैन, F&O सेगमेंट में नहीं होगी ट्रेडिंग

आज, 27 जनवरी के कारोबार में NSE ने PNB, L&T Finance समेत 9 शेयरों को फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से बैन कर दिया है. दरअसल, इन शेयरों ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी से अधिक यूज कर लिया है. जिस कारण इन्हे बैन लिस्ट में डाला गया है.

F&O ban list today Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: शेयर बाजार में 27 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 9 स्टॉक्स पर फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95% से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग देखने को मिलेगी.

F&O ban लिस्ट में ये स्टॉक्स शामिल

क्यों किया गया बैन?

NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

क्या है NSE का दिशा-निर्देश?

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि इन स्पेस शेयरों के उड़ान पर लगा ब्रेक, 40 फीसदी से ज्यादा टूट गए शेयर!

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 329.92 अंक की गिरावट के साथ 76,190.46 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान HUL 1.98 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा और 2.92 फीसदी गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं निफ्टी 113.15 अंकों की गिरावट के साथ 23,092.20 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 2.52 फीसदी तेजी के साथ HUL का स्टॉक टॉप गेनर रहा था. वहीं, 4.90 फीसदी की गिरावट के साथ डॉ. रेड्डी का स्टॉक टॉप लूजर रहा था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.