विदेशी निवेशकों को इन 5 कंपनियों पर अटूट भरोसा, 5 साल में दिया 1756% का रिटर्न; इनमें से 2 हैं मल्टीबैगर

साल 2025 में कुछ शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इनमें विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड्स (MF) ने निवेश किया है. हम 8 ऐसे शेयरों की बात करेंगे, जिनमें FII और MF दोनों का निवेश है. ये शेयर इसलिए खास हैं क्योंकि इनमें बड़े निवेशकों का भरोसा दिखता है. इनमें से 4 शेयरों ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. आइए, इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते है.

विदेशी निवेशक और म्यूचुअल फंड Image Credit: Canva

FIIs Supported Shares: साल 2025 में कुछ शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इनमें विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और म्यूचुअल फंड्स (MF) ने निवेश किया है. ये शेयर निवेशकों के लिए खास हैं क्योंकि बड़े निवेशक इन्हें गहन रिसर्च के बाद चुनते हैं. इस साल जनवरी से जून तक, करीब 20 शेयरों ने हर तिमाही में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखाई. ये सभी शेयर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की मार्केट वैल्यू वाले हैं.

इनमें से 15 शेयरों ने निवेशकों की पैसे दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई, जबकि बाकी 5 ने 25 फीसदी से 80 फीसदी तक रिटर्न दिया. हम 8 ऐसे शेयरों की बात करेंगे, जिनमें FII और MF दोनों का निवेश है. ये शेयर इसलिए खास हैं क्योंकि इनमें बड़े निवेशकों का भरोसा दिखता है. इनमें से 4 शेयरों ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. आइए, इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते है.

फोर्स मोटर्स (Force Motors)

यह शेयर साल 2025 में 161 फीसदी बढ़कर 16,945 रुपये पर पहुंच गया. जनवरी-मार्च में यह 39 फीसदी और अप्रैल-जून में 77 फीसदी बढ़ा. जून तक FII के पास 9.77 फीसदी और MF के पास 0.65 फीसदी हिस्सेदारी थी. फोर्स मोटर्स लिमिटेड एक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसका मुख्यालय पुणे में है. साल 1958 से 2005 तक इसे बजाज टेम्पो मोटर्स के नाम से जाना जाता था, क्योंकि यह बजाज ऑटो और जर्मनी की टेम्पो कंपनी के बीच एक साझेदारी थी, जो ऑटो पार्ट्स बनाती थी.

जानकारीवैल्यू (₹/%)
मार्केट कैप22,016 करोड़
करंट प्राइस16,709
हाई / लो20,563 / 6,125
P/E रेशियो36.4
बुक वैल्यू2,302
डिविडेंड यील्ड0.12%
ROCE29.8%
ROE20.7%
फेस वैल्यू10.0

गैब्रियल इंडिया (gabriel india)

इस शेयर ने 119 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई और 1,038 रुपये पर पहुंचा. पहली तिमाही में 22 फीसदी और दूसरी में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. FII के पास 5.97 फीसदी और MF के पास 14.47 फीसदी हिस्सा था. गैब्रियल इंडिया लिमिटेड ऑटो-पार्ट्स कंपनी है. यह राइड कंट्रोल प्रोडक्ट्स बनाने में माहिर है. कंपनी पैसेंजर कार, कमर्शियल वाहन, और दो/तीन-पहिया वाहनों के लिए पार्ट्स सप्लाई करती है.

जानकारीवैल्यू
मार्केट कैप₹ 14,399 करोड़
करंट प्राइस₹ 1,002
हाई / लो₹ 1,122 / ₹ 387
शेयर P/E66.5
बुक वैल्यू₹ 80.5
डिविडेंड यील्ड0.40%
ROCE26.4%
ROE19.6%
फेस वैल्यू₹ 1.00

कैमलिन फाइन साइंसेज (Camlin Fine Sciences)

यह शेयर 109 फीसदी बढ़कर 268 रुपये पर पहुंचा. पहली तिमाही में 31 फीसदी और दूसरी में 87 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. FII के पास 2.88 फीसदी और MF के पास 3.38 फीसदी हिस्सेदारी थी. कैमलिन फाइन साइंसेज एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, जो खास रसायनों और सामग्रियों को बनाने और बेचने का काम करती है. यह खाने की चीजों को लंबे समय तक ताजा रखने, सुगंध और रसायनों को बेहतर बनाने वाले उत्पाद बनाती है.

जानकारीवैल्यू
मार्केट कैप₹ 5,096 करोड़
करंट प्राइस₹ 271
हाई / लो₹ 335 / ₹ 93.4
शेयर P/E
बुक वैल्यू₹ 48.0
डिविडेंड यील्ड0.00%
ROCE11.0%
ROE-15.0%
फेस वैल्यू₹ 1.00

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India)

इस शेयर ने 74 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई और 9,106 रुपये पर पहुंचा. पहली तिमाही में 30 फीसदी और दूसरी में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. FII के पास 9.32 फीसदी और MF के पास 3.52 फीसदी हिस्सा था. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया भारत की बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास मशहूर सिगरेट ब्रांड्स जैसे फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर, फोकस और ओरिजिनल्स इंटरनेशनल हैं.

जानकारीवैल्यू
मार्केट कैप₹ 45,635 करोड़
मौजूदा कीमत₹ 8,777
उच्च/निम्न₹ 9,828 / ₹ 3,965
स्टॉक P/E39.6
बुक वैल्यू₹ 1,009
डिविडेंड यील्ड0.64%
ROCE29.6%
ROE24.3%
फेस वैल्यू₹ 2.00

नारायणा हृदयालय (Narayana Hrudayalaya)

इस शेयर ने 50 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई और 1,916 रुपये पर पहुंचा. पहली तिमाही में 33 फीसदी और दूसरी में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. FII के पास 10.46 फीसदी और MF के पास 5.54 फीसदी हिस्सेदारी थी. नारायणा हृदयालय कई मल्टीस्पेशलिटी, टर्शियरी और प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर चलाता है. कंपनी हृदय, कैंसर, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स जैसे कई मेडिकल सेवाएं देती है. नारायणा हेल्थ सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मशहूर है.

जानकारीवैल्यू
मार्केट कैप₹ 39,758 करोड़
मौजूदा कीमत₹ 1,946
उच्च/निम्न₹ 2,372 / 1,171
स्टॉक P/E50.3
बुक वैल्यू₹ 177
डिविडेंड यील्ड0.23%
ROCE20.6%
ROE24.5%
फेस वैल्यू₹ 10.0

अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं शेयर

इन शेयरों की खासियत यह है कि ये लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़े निवेशक जैसे FII और MF इनमें पैसा लगाते हैं, जो इनके भविष्य में मजबूत संभावनाओं का संकेत देता है. इनमें से चार शेयर फोर्स मोटर्स, गैब्रियल इंडिया और कैमलिन फाइन साइंसेज ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया है. बाकी शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये शेयर ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, और केमिकल जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से हैं.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Screener, ET

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर