चार दिन में 26 फीसदी का रिटर्न! ब्रोकरेज फर्म ने बताया कहां तक जाएगा ये स्टॉक
Genesys International के शेयरों में पिछले 4 दिनों में 26 फीसदी की तेजी देखी गई है. एलारा कैपिटल ने जेनेसिस पर Buy रेटिंग दी है और प्रति शेयर 1,370 रुपये का प्राइस टारगेट बताया है.इसके अलावा पिछले 12 महीनों से भी कम समय में जेनेसिस इंटरनेशनल का मार्केट वैल्यू 204 फीसदी बढ़ा है.

जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयरों में लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही. बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में यह बीएसई पर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 924.80 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले चार दिनों में इस स्मॉलकैप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी के शेयर में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एलारा कैपिटल ने जेनेसिस पर Buy रेटिंग दी है और इस शेयर के लिए 1,370 रुपये का टार्गेट प्राइस बताया है.
1 साल में 200 फीसदी की बढ़ोतरी
पिछले 12 महीनों से भी कम समय में जेनेसिस इंटरनेशनल का मार्केट वैल्यू 204 फीसदी बढ़ा है. 8 नवंबर 2023 को इसका मार्केट प्राइस 304.35 रुपये था. बुधवार को इसका शेयर एनएसई पर 2.71 फीसदी की बढ़त के साथ 901.95 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 37 फीसदी की तेजी आई है, क्योंकि कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2FY25) में 11.23 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है.
कंपनी का EBITDA 8.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.38 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन Q2FY24 में 25.7 फीसदी और Q1FY25 में 38.17 फीसदी से बढ़कर 41.6 फीसदी हो गया. कंपनी का कुल राजस्व सालाना आधार पर 113 फीसदी बढ़कर 73.02 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: Bulls-Bears की दिनभर चली खींचतान के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार, ओला में लगा अपर सर्किट
कंपनी क्या करती है
जेनेसिस इंटरनेशनल भारत के तेजी से बढ़ते जियोस्पैशियल सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी है. यह कंपनी 3डी डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी, एआई मैपिंग और रीयल टाइम डेटा एनालिटिक्स में अग्रणी है. कंपनी के पास 390 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक और 2,400 करोड़ रुपये की पाइपलाइन है. जेनेसिस इंटरनेशनल एडवांस मैपिंग और जियोस्पैशियल एनालिसिस सॉल्यूशन प्रदान करती है, जो शहरी प्लानिंग, परिवहन और पर्यावरण निगरानी सहित कई क्षेत्रों में बेहद जरूरी हैं.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories

भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा

NSE ने लॉन्च किया Nifty Waves Index, इंडिया की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ करेगा ट्रैक
