गिफ्ट निफ्टी और अमेरिका से आ रहे ऐसे संकेत, क्या आज भी आएगी भारतीय बाजार में गिरावट?

निफ्टी बैंक में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फार्मा आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में सुधार देखने को मिला. गुरुवार यानी आज मार्केट का हाल कैसा रहेगा, इस बारे में गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेत से समझ लेते हैं.

गिफ्ट निफ्टी दे रहा ये संकेत. Image Credit: Getty image

दो दिन की हल्की रिकवरी के बाद बुधवार को बाजार फिर से रेड जोन में क्लोज हुआ. शेयर मार्केट के दोनों ही इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए. निप्टी अपनी दो दिन की लय को तोड़ते हुए 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 24,340.85 पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स भी 0.53 फीसदी टूटकर 79,942.18 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फार्मा आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में सुधार देखने को मिला. गुरुवार यानी आज मार्केट का हाल कैसा रहेगा, इस बारे में गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेत से समझ लेते हैं.

गिफ्ट निफ्टी का हाल

गिफ्ट निफ्टी आज प्लैट नजर आ रहा है. यह तीन अंक की गिरावट के साथ 24,303 पर नजर आ रहा. निक्केई में 173.80 अंक की तेजी देखने को मिल रही है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 31.48 अंक कमजोर नजर आ रहा है. कोरिया का बाजार कॉस्पी 1 फीसदी से अधिक नीचे पर कारोबार कर रहा है. कुल मिलाकर एशियाई मार्केट में आज दबाव देखने को मिल रहा है.

अमेरिकी मार्केट

अमेरिकी बाजार मिड वीक में गिरावट के साथ बंद हुए. Dow Jones में 0.2%, एसएंडपी 500 में 0.3% तथा नैस्डैक कंपोजिट में 0.6% की गिरावट आई. एनवीडिया, एएमडी जैसी चिप कंपनियों में गिरावट तथा सुपर कंप्यूटर्स के शेयरों में 33 फीसदी की गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजार दबाव में नजर आया.

भारतीय बाजार का हाल

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर बुधवार को ग्रीन मार्क में बंद हुए. मंगलवार को 4.11% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहने वाला मारुति सुजुकी का स्टॉक बुधवार को 1.92% की तेजी के साथ टॉप गेनर रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट और आइटीसी जैसे स्टॉक टॉप गेनर्स में रहे. वहीं, इन्फोसिस, 2% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रही.

सेक्टोरल इंडेक्स में बुधवार को 11 इंडेक्स गिरावट में बंद हुए. बाजार के रुख के विपरीत निफ्टी मीडिया के इंडेक्स में 2% की तेजी देखी गई. मंगलवार को 3.70% का उछाल दिखाने वाले निफ्टी पीएसयू इंडेक्स में आज 0.26% की गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा 1.45% की गिरावट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में देखी गई. मंगलवार को इस इंडेक्स में 2.26% का उछाल आया था.