2100 फीसदी तक का रिटर्न, मजबूत फंडामेंटल और तेज ग्रोथ, EV से डिफेंस तक सरकारी योजनाओं से चमक रहे ये 4 स्टॉक्स

भारत की सरकारी नीतियां निवेशकों के लिए नए अवसर बना रही हैं. Make in India, Atmanirbhar Bharat, EV पॉलिसी और फाइनेंशियल इनक्लूजन से कुछ कंपनियों को सीधा फायदा मिल रहा है. Mazagon Dock Shipbuilders को मजबूत डिफेंस ऑर्डर मिल रहे हैं, TVS Motor EV सेगमेंट में आगे बढ़ रही है.

भारत की सरकारी नीतियां निवेशकों के लिए नए अवसर बना रही हैं. Image Credit: money9live

भारत में सरकार की नीतियां अब निवेशकों के लिए सीधे मौके ला रही हैं. Make in India, Atmanirbhar Bharat, EV पॉलिसी और फाइनेंशियल इनक्लूजन जैसी योजनाओं से कुछ कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं. ये कंपनियां केवल ग्रोथ स्टोरी नहीं हैं, बल्कि मजबूत फाइनेंशियल्स और वैल्यूएशन के साथ लॉन्ग टर्म निवेश के लिए तैयार हैं. इस स्टोरी में हम चार ऐसी कंपनियों पर नजर डालेंगे जो सरकारी नीतियों का सीधा फायदा उठा रही हैं.

Mazagon Dock Shipbuilders

Mazagon Dock Shipbuilders (MDL) भारत की नौसेना और कोस्ट गार्ड के लिए युद्धपोत और सबमरीन बनाती है. Make in India और Atmanirbhar Bharat नीतियों से कंपनी को घरेलू ऑर्डर मिलने में आसानी हो रही है. MDL का ऑर्डर बुक 32,260 करोड़ रुपये का है और नए ग्रीनफील्ड शिपयार्ड के साथ क्षमता बढ़ रही है. सरकारी समर्थन के कारण MDL की लंबी अवधि की ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. सोमवार के इसके शेयर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2501 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 2187 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars (Rs Million)FY23FY24FY25H1 FY26
Revenue from Operations78,271.894,665.8114,318.855,548.3
Operating Profit2,949.613,233.619,404.39,065.8
Operating Margin (%)3.814.017.016.3
Net Profit10,727.219,369.724,135.112,016.3
Net Profit Margin (%)13.720.521.121.6
Cash Flow from Operations (CFO)15,160.06,837.520,780.5-32,878.4
CFO / PAT1.40.40.9-2.7

TVS Motor Company

TVS Motor Company दोपहिया और तीनपहिया वाहन बनाती है और iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से EV सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही है. फेम और PLI स्कीम जैसी सरकारी योजनाओं से EV adoption में बढ़त देखने को मिल रही है. TVS का विस्तार न केवल भारत में बल्कि इंडोनेशिया और यूके में भी है. सरकारी नीतियों का सीधा फायदा कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को बढ़ा रहा है. कंपनी के शेयर 12 जनवरी को 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 3701 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले पांच साल में इसने अपने निवेशकों को 612 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars (Rs Million)FY23FY24FY25H1 FY26
Revenue from Operations319,739.9387,788.2440,890.1262,612.7
Operating Profit (EBITDA)28,374.936,672.446,250.328,589.1
Operating Margin (%)8.99.510.510.9
Net Profit13,286.716,863.722,355.614,055.2
Net Profit Margin (%)4.24.45.15.4
Cash Flow from Operations (CFO)-12,526.736,172.935,029.213,901.0
CFO / PAT-0.92.11.61.0

ये भी पढ़ें- बाजार में गिरावट, निफ्टी 25600 के नीचे, मीडिया शेयरों में भारी बिकवाली; तिमाही नतीजों बाद चढ़ा DMart

Canara Robeco AMC

Canara Robeco Asset Management Company वित्तीय साक्षरता और डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर ग्राहकों तक पहुंच रही है. सरकार के फाइनेंशियल इनक्लूजन प्रयासों से निवेशकों की संख्या बढ़ रही है. SIP और म्यूचुअल फंड्स की लोकप्रियता से कंपनी की AUM लगातार बढ़ रही है. सरकारी सपोर्ट से यह AMC छोटे शहरों और B-30 शहरों तक विस्तार कर रही है. इसके शेयर सोमवार को शुरुआती सत्र में 2.08 फीसद की गिरावट के साथ 289 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 3 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars (Rs Million)FY23FY24FY25H1 FY26
Revenue from Operations2,046.03,180.94,037.02,287.2
Operating Profit1,087.41,963.62,590.61,175.0
Operating Margin (%)52.2561.2363.7757.26
Net Profit790.01,510.01,907.01,096.9
Net Profit Margin (%)38.6147.4747.2447.96
Cash Flow from Operations (CFO)689.01,072.61,574.8703.2
CFO / PAT0.90.70.80.6

SBFC Finance

SBFC Finance छोटे व्यवसायों और स्वरोजगार वालों को लोन देती है. फाइनेंशियल इनक्लूजन और RBI के नये गाइडलाइन्स के चलते यह सुरक्षित लेंडिंग में लाभ उठा रही है. MSME क्रेडिट गैप 134 लाख करोड़ रुपये का अनुमान है, और SBFC इस अवसर को तेजी से भुनाने में सक्षम है. Tier II और Tier III शहरों में यह कंपनी फाइनेंशिएल इंक्लूजन बढ़ा रही है. कंपनी के शेयर सोमवार को 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 100 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Particulars (Rs Million)FY23FY24FY25H1 FY26
Assets / AUM49,428.068,219.087,474.099,380.0
Total Income7,404.010,198.013,061.08,000.0
Net Interest Margin (NIM)9.329.6710.2010.37
Profit After Tax (PAT)1,498.02,370.03,452.02,100.0
Cost to Income Ratio49.7045.8039.9039.60
Return on Assets (RoA)3.073.864.534.53

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.