एक बयान और पलट गई बाजार की बाजी, सेंसेक्स में 600 अंकों की रिकवरी, निफ्टी ने भी मारी छलांग
अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर के बयान के बाद बाजार में तेजी से रिकवरी हुई. गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत सक्रिय रूप से चल रही है और अगली बातचीत मंगलवार को होगी. उनके इस बयान के बाद सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर से 600 अंकों से ज्यादा की रिकवरी की और करीब 83,454.62 के आसपास कारोबार करता नजर आया.
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार वापसी देखने को मिली. दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज रिकवरी आई. अमेरिका के भारत में राजदूत सर्जियो गोर के भारत-अमेरिका ट्रेड बातचीत को लेकर दिए बयान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार में दोबारा खरीदारी लौट आई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहले 715.17 अंक यानी करीब 0.85 प्रतिशत टूटकर 82,861.07 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया था. वहीं निफ्टी भी 25,500 के अहम स्तर से नीचे फिसलकर 25,473.40 तक आ गया था.

बयान के बाद बदला बाजार का मूड
हालांकि, अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर के बयान के बाद बाजार में तेजी से रिकवरी हुई. गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है और अगली बातचीत मंगलवार को होगी. उनके इस बयान के बाद सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर से 600 अंकों से ज्यादा की रिकवरी की और करीब 83,454.62 के आसपास कारोबार करता नजर आया. वहीं निफ्टी भी उछलकर करीब 25,670.20 के स्तर तक पहुंच गया.
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद
बाजार के जानकारों के मुताबिक सर्जियो गोर के बयान से भारत अमेरिका ट्रेड डील में जल्दी प्रगति की उम्मीद जगी है. इसी वजह से निवेशकों में दोबारा खरीदारी की रुचि बढ़ी. इसके अलावा गोर ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक से दो साल में भारत दौरे पर आ सकते हैं, जिससे बाजार का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ. सर्जियो गोर ने नवंबर के मध्य में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में पदभार संभाला था.
वैल्यू बायिंग से मिला सहारा
पिछले हफ्ते बाजार में लगातार पांच कारोबारी सत्रों तक गिरावट देखने को मिली थी. ऐसे में कई शेयर आकर्षक स्तरों पर आ गए थे, जिस वजह से निवेशकों ने वैल्यू बायिंग की. हाल के दिनों में मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ की आशंका और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजार दबाव में था. सोमवार को इन सभी फैक्टरों के बीच पॉजिटिव खबर आने से बाजार ने तेजी से वापसी की.
इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Mukul Agarwal का अनोखा दांव, दो अपोजिट नेचर वाले स्टॉक पर निवेश, क्यों नेगेटिव रिटर्न पर किया भरोसा
डिफेंस स्टॉक MAZDOCK-BDL-HAL पहले गिरे, फिर सरकार से मिला ऑर्डर और शेयरों ने बदला रुख
Vi पर नए AGR प्लान से घट गया 95% देनदारी का बोझ, जानें 10 साल का पेमेंट प्लान, क्या शेयर बनेंगे मुनाफे का सौदा
