बुरी तरह टूटा टाटा ग्रुप का यह शेयर, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर! एक साल के निचले स्तर पर आया स्टॉक
पिछले एक हफ्ते में शेयर 17.14 प्रतिशत गिर चुका है. बीते तीन महीनों में इसमें 37.44 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल में यह शेयर करीब 64.63 प्रतिशत टूट चुका है. 12 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 6,667.62 करोड़ रुपये है. 12 जनवरी को करीब 35 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले एक महीने का एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 12 लाख शेयरों का रहा है.
Tejas Networks Share Price Crashed: टाटा ग्रुप की कंपनी Tejas Networks के शेयरों में सोमवार को जोरदार बिकवाली देखने को मिली. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर करीब 10 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया और 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गया. शेयर में गिरावट के साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी काफी ज्यादा रहा. 12 जनवरी को करीब 35 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले एक महीने का एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 12 लाख शेयरों का रहा है. इससे साफ है कि नतीजों के बाद निवेशकों ने जमकर बिकवाली की.
Q3 में मुनाफे से घाटे में पहुंची कंपनी
घरेलू टेलिकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी Tejas Networks ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 196.55 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 165.67 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने बताया कि घाटे की बड़ी वजह कमजोर बिक्री रही है. खास तौर पर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL से मिलने वाले कुछ खरीद आदेश टलने का असर नतीजों पर पड़ा. हालांकि, पिछली तिमाही में कंपनी को 307 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, ऐसे में इस बार घाटा कुछ हद तक कम जरूर हुआ है.
रेवेन्यू में भारी गिरावट
अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में Tejas Networks का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 88 प्रतिशत गिरकर 306.79 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 2,642 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी के कुल रेवेन्यू में से करीब 85 प्रतिशत हिस्सा घरेलू बाजार से आया, जबकि 15 प्रतिशत रेवेन्यू अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिला.
BSNL ऑर्डर में देरी का असर
Tejas Networks बीएसएनएल के 4G नेटवर्क प्रोजेक्ट में सीडॉट और टीसीएस के साथ कंसोर्टियम का अहम हिस्सा है और खुद को नेटवर्क राउटर का सबसे बड़ा सप्लायर बताती है. तिमाही के दौरान BSNL से 18,000 साइट्स के लिए 1,526 करोड़ रुपये का खरीद आदेश मिलने में देरी हुई, जिसका सीधा असर कंपनी के कारोबार पर पड़ा. कंपनी ने यह भी बताया कि दिसंबर 2025 तिमाही में उसके पास करीब 2,363 करोड़ रुपये का इन्वेंट्री स्टॉक मौजूद है, जिसे आने वाले महीनों में फिनिश्ड गुड्स में बदलकर सप्लाई किया जाएगा.
शेयर का हाल
12 जनवरी के कारोबार में भी Tejas Networks का शेयर लाल निशान में बना हुआ है और करीब 9.97 प्रतिशत टूटकर 375.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 17.14 प्रतिशत गिर चुका है. बीते तीन महीनों में इसमें 37.44 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल में यह शेयर करीब 64.63 प्रतिशत टूट चुका है. 12 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 6,667.62 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- अंडरवैल्यूड हैं ये 5 शेयर? भाव ₹200 से कम, एवरेज पीई 5 साल से नीचे; लिस्ट में Suzlon Energy जैसे स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.