4000 रुपये तक जाएगा 2700 का ये स्टॉक, Ventura ने बताया क्यों आएगी ऐसी रैली
Grasim Industries का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में शेयर ने अच्छी तेजी दिखाई है. टेक्निकल एनालिसिस के मुतबिक, इसमें शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. शेयर लगातार मार्च 2023 से अपने मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. गिरावट के दौरान भी इसने उन्हीं लेवल्स पर सपोर्ट लिया. टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे Aroon Up/Down, KST, और MACD सभी बता रहे हैं कि शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है.

Grasim Industries Share Target Price: Grasim Industries Ltd ने हाल के महीनों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इन सब के बीच Ventura के मुताबिक, इस कंपनी के शेयर में आने वाले समय में और तेजी की संभावना जताई जा रही है. 22 अप्रैल को शेयर 2,761 के रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. और Ventura का मानना है कि यह 4,000 रुपये तक जा सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
अब तक की चाल कैसी रही है?
Grasim के शेयर मार्च 2023 में 1,514 रुपये से चढ़ने शुरू हुए और जुलाई 2024 में 2,875 रुपये तक पहुंच गए. इसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आई और यह जनवरी 2025 में 2,276 रुपये तक फिसला, लेकिन यह गिरावट ज्यादा देर नहीं रह सकी. शेयर ने दो बार “हायर बॉटम” बनाए. पहली बार इसने 2,276 रुपये पर और दूसरा बार 2,301 रुपये पर. अप्रैल 2025 में शेयर ने फिर से ऊपर की दिशा पकड़ी और 2,771 रुपये तक पहुंच गया.
क्या कहता है Grasim Industries का टेक्निकल चार्ट
शेयर लगातार मार्च 2023 से अपने मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. गिरावट के दौरान भी इसने उन्हीं लेवल्स पर सपोर्ट लिया. टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे Aroon Up/Down, KST, और MACD सभी बता रहे हैं कि शेयर में तेजी का रुख बना हुआ है.

Grasim Industries के लिए जरूरी लेवल्स
- करेंट शेयर प्राइस: 2,761 रुपये प्रति शेयर
- शेयर का टारगेट प्राइस: 4,000 रुपये प्रति शेयर
गिरावट पर खरीदने के लिए अच्छे लेवल्स
- 2,654 से 2,581 रुपये
- 2,525 रुपये
- 2,465 से 2,431 रुपये
स्टॉप लॉस (Stop Loss): 2,340 रुपये
इसे भी पढें- NTPC Green में फिर आएगी ताबड़तोड़ रैली, Ventura ने बताया क्यों मिल सकता है 45 फीसदी रिटर्न!
Grasim Industries का परफॉर्मेंस
22 अप्रैल को शेयर 2,61 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. बीते एक महीने में शेयर ने 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, बीते 1 साल में शेयर ने 21 फीसदी और 5 साल में 443 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद
