NTPC Green में फिर आएगी ताबड़तोड़ रैली, Ventura ने बताया क्‍यों मिल सकता है 45 फीसदी रिटर्न!

NTPC Green Energy Ltd का शेयर फिलहाल एक स्ट्रांग टेक्निकल कंडीशन में है और अगर आप शॉर्ट-टर्म या मिड-टर्म (3–6 महीने) के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इस शेयर पर गौर कर सकते हैं. Ventura ने इसके लिए स्टॉप लॉस के साथ-साथ टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा भी इसके बारे में बहुत कुछ बताया है.

NTPC Green Energy. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

NTPC Green Energy Share Price Target: बाजार में हाल के दिनों में अच्छी रिकवरी की है. इस रिकवरी में NTPC Green Energy Ltd के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. ऐसे में ब्रोकरेज Ventura का मानना है कि यह शेयर अब फिर से मजबूती की ओर लौट रहा है और आने वाले कुछ हफ्तों में इसका भाव 150 रुपये तक जा सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है. ब्रोकरेज ने इसके अलावा और भी बहुत कुछ बताया है. आइए जानते हैं.

कहां से शुरू हुई रिकवरी?

NTPC Green Energy का शेयर दिसंबर 2024 में अपने रिकार्ड हाई 155 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद बाजार में भारी मुनाफावसूली और सेक्टर में दबाव के चलते यह फिसलकर मार्च 2025 में 84.60 रुपये के भाव तक गिर गया. हालांकि, इस गिरावट के बाद शेयर में फिर से खरीदारी शुरू हुई और यह धीरे-धीरे संभलते हुए 105 रुपये तक चढ़ गया. हाल में कुछ निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की जिसके नाते इसमें थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन अप्रैल 2025 में इसने 87 रुपये का “हायर बॉटम” बनाया, जो टेक्निकली एक पॉजिटिव सिग्नल माना जाता है.

सोर्स-TradingView

टेक्निकल सिग्नल से तेजी के संकेत

शेयर अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज (50DMA, 100DMA, 200DMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो टेक्निकली रुप से पॉजिटिव साइन है. KST, MACD और ADX जैसे इंडिकेटर बता रहे हैं कि स्टॉक में मजबूती बन रही है और यह ऊपर की ओर बढ़ सकता है. हाल ही में इसने 105 रुपये का रेजिस्टेंस लेवल पार करते हुए 111 रुपये तक पहुंच गया.

सोर्स-Ventura Report

कुछ जरूरी लेवल

  • करेंट शेयर प्राइस (CMP): 108 रुपये प्रति शेयर
  • टारगेट प्राइस: 150 रुपये प्रति शेयर ( 22 अप्रैल )
  • बाय ऑन डिप्स के लेवल: 104–100 रुपये, 98 रुपये और 95–92 रुपये
  • स्टॉप लॉस: 86 रुपये

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.