Groww IPO की शानदार एंट्री, 14% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए शेयर, 1 लॉट पर निवेशकों ने कमाए 2100 रुपये

Groww के शेयर आज बाजार में लिस्‍ट हो गए. इसकी शानदार एंट्री हुई है. हालांकि लिस्टिंग से पहले इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP के लुढ़कने से निवेशक निराश थे. मगर जीएमपी अनुमान से ज्‍यादा पर लिस्टिंग से निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हुआ है.

Groww IPO की शानदार लिस्टिंग Image Credit: Money9live/Canva

Groww IPO Listing: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गए हैं. इसने शानदार तरीके से बाजार में एंट्री की. लिस्टिंग से पहले भले ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन इसकी एंट्री ने निवेशकों को खुश कर दिया है. दरअसल Groww के शेयरों की BSE पर लिस्टिंग ₹114 पर हुई, जो IPO प्राइस बैंड ₹100 से 14% ज्‍यादा प्रीमियम है. वहीं, NSE पर ग्रो के शेयर 12 फीसदी प्रीमियम के साथ ₹112 पर लिस्ट हुए.

निवेशकों को कितना हुआ फायदा?

Groww के एक लॉट में 150 शेयर शामिल थे. जिसके लिए 15,000 रुपये का निवेश जरूरी था. चूंकि इसके शेयर अपने प्राइस बैंड 100 रुपये से 14 फीसदी ज्‍यादा प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए हैं. ऐसे में एक लॉट पर निवेशकों को 2,100 रुपये का फायदा हुआ.

GMP में दिखी थी गिरावट

Groww की लिस्टिंग ने निवेशकों को चौंका दिया है, क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लिस्टिंग से पहले गिर गया था. आज सुबह तक Groww IPO का GMP ₹5 था, जो इश्यू प्राइस ₹100 के मुकाबले महज 5% लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा था, लेकिन ज्‍यादा प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग से निवेशक गदगद हैं.

कितना मिला था सब्‍सक्रिप्‍शन?

ग्रो के IPO को आखिरी दिन तक 17.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. जिसमें सबसे ज्यादा मांग संस्थागत निवेशकों (QIBs) की ओर से आई थी. ये QIB कैटेगरी में 22.02 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 14.20 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स (RII) कैटेगरी में 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कितने शेयरों की थी पेशकश?

कंपनी ने इसके जरिए ₹6,632.30 करोड़ जुटाए, जिसमें 10.60 करोड़ नए शेयरों से ₹1,060 करोड़ और 55.72 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल से ₹5,572.30 करोड़ शामिल हैं. IPO का अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल किया गया. और इसका इश्‍यू प्राइस ₹100 तय किया गया था.

यह भी पढ़ें: तेजी से कर्ज घटा रही ये नामी ज्‍वेलरी कंपनी, जल्‍द बनेगी डेट फ्री, मुनाफे में भी हुआ इजाफा, शेयर ने लगाई छलांग

कितने हैं क्‍लाइंट?

Groww भारत का सबसे बड़ा रिटेल ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है और इसके एक्टिव क्लाइंट्स FY21–FY25 में 101.7% CAGR से बढ़े हैं. FY24–Q1FY26 के दौरान Groww के कैश एक्टिव क्लाइंट्स 47.7% बढ़कर 10.3 मिलियन हो गए. जून 2025 तक Groww के NSE एक्टिव यूजर्स 12.6 मिलियन थे. Groww की स्थापना 2016 में हुई थी.