GST रिफॉर्म से मारुति, हीरो, HUL सहित ये शेयर 8% से ज्यादा उछले, दिवाली से पहले निवेशकों की चांदी

सरकार की ओर से GST रिफॉर्म के तहत टैक्‍स कम किए जाने की बात से ऑटो और एफएमसीजी सेक्‍टर में नई उम्‍मीद जगा दी है. इसका असर 18 अगस्‍त को इसके शेयरों में भी देखने को मिला. इससे संबंधित स्‍टॉक्‍स 8 फीसदी तक उछल गए. तो कौन-से हैं वो शेयर, यहां देखें लिस्‍ट.

GST reforms boosts these stocks: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के GST रिफॉर्म की घोषणा ने बाजार में नई जान फूंक दी है. 18 अगस्‍त यानी सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. घरेलू टैक्‍स के बोझ को कम करने और कंजंप्‍शन डिमांड को बढ़ाने में मदद करने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है. चूंकि आने वाले दिनों में त्‍योहारी सीजन शुरू होने वाला है, खासतौर पर दिवाली में इस कदम से सबसे ज्‍यादा फायदा FMCG और ऑटो सेक्‍टर में देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि सोमवार को इन दोनों सेग्‍मेंट के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला. तो कौन-से हैं वो स्टॉक्‍स जिनमें ग्रोथ की है संभावना, आइए नजर डालते हैं.

ऑटो सेक्‍टर के इन शेयरों ने किया कमाल

  • सेंसेक्स और निफ्टी की तेज शुरुआत के साथ ऑटो स्टॉक्स ने बाजार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया.
  • मारुति सुजुकी के शेयर 8.19% की जोरदार उछाल के साथ 13995 रुपये पर पहुंच गए.
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.64% की बढ़त के साथ 3416 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.
  • हुंडई मोटर्स इंडिया के शेयर 8.64 फीसदी उछलकर 2434 रुपये पर पहुंच गए.
  • अशाेक लेलैंड के शेयर 7.62 फीसदी बढ़त के साथ 131.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
  • हीरोमोटोकॉर्प के शेयर 6.47 फीसदी की तेजी के साथ 5012 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

FMCG सेक्टर के ये शेयर चमके

  • जून 2025 की तिमाही में FMCG कंपनियों ने वॉल्यूम में लगातार सुधार देखा और त्योहारी सीजन की उम्मीदों से मांग को लेकर सकारात्मक माहौल है. इसी बीच सरकार के GST रिफाॅर्म से इसे बूस्‍ट मिल सकता है.
  • नेस्ले इंडिया के शेयरों में 18 अगस्‍त को 6.38 फीसदी का उछाल देखने को मिला, जिससे शेयर की कीमत बढ़कर 1163 रुपये हो गई.
  • डाबर इंडिया के शेयरों में भी 4.80% की बढ़त देखने को मिली, जिससे शेयर 524 रुपये पर पहुंच गए.
  • हिंदुस्‍तान यूनिलीवर के शेयरों में भी 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली इससे ये 2582 रुपये पर पहुंच गए.
  • ब्रिटानिया में भी 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली, जिससे इसकी कीमत 5514 रुपये हो गई.
  • इसी तरह कोलगेट पामोलिव के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा और टाटा कंज्‍यूमर गुड्स के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.