1000 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी को NHAI से मिला कॉन्ट्रैक्ट, शेयर दे चुके हैं 32,000 फीसदी का रिटर्न

Hazoor Multi Projects: शेयरों ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 32,000 फीसदी से ज्यादा और पिछले एक साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी के कारोबार में प्रवेश करने की भी योजना बनाई है.

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड शेयर Image Credit: Getty image

Hazoor Multi Projects: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने मंगलवार, 4 फरवरी को घोषणा की कि कंपनी को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मेसर्स हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) प्रदान किया गया है. यह ई-टेंडर के जरिए प्रतिस्पर्धी बिडिंग के आधार पर हुलीकुंटे शुल्क प्लाजा, Ch.12.300 में टोल क्लेक्शन एजेंसी के रूप में काम करने के लिए मिला है.

यह LOA कर्नाटक में NH 648 (पुराने एनएच-207) के डोबास्पेट से डोडाबल्लापुर बाईपास सेक्शन के किमी 0.00 से किमी 42.00 तक चार लेन के उपयोग और उपभोग्य वस्तुओं की वसूली सहित शौचालय ब्लॉकों के रखरखाव के लिए है.

कितने रुपये का है कॉन्ट्रैक्ट?

बीएसई फाइलिंग डेटा के अनुसार, कॉन्ट्रैक्ट 67.16 करोड़ रुपये का है. 27 जनवरी को, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने रिन्यूएबल एनर्जी के कारोबार में प्रवेश करने और महाराष्ट्र का पहला सोलर पार्क डेवलप करने की अपनी योजना की भी घोषणा की थी. हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार के कारोबारी सत्र में 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 52.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह 52.55 रुपये पर बंद हुए थे.

यह भी पढ़ें: 78 करोड़ के IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, इतने रुपये में मिल जाएंगे 1000 शेयर

कंपनी का मार्केट कैप

बीएसई की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने 12 सितंबर, 2024 को 63.90 रुपये के अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया था. स्टॉक ने 28 मार्च 2024 को 28.41 रुपये के अपने 52- वीक के लो लेवल को छुआ था. 4 फरवरी तक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 1,088.35 करोड़ रुपये था.

32,000 फीसदी का रिटर्न

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट के शेयरों ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 32,000 फीसदी से ज्यादा और पिछले एक साल में करीब 45 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह शेयर 1.83 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

डिविडेंड देने के मामले में राजा हैं ये 4 स्टॉक, लिस्ट में Power Grid, NTPC शामिल; गिरते बाजार में भी निवेशकों पर बरसाया पैसा

NHAI के Raajmarg InvIT को शेयर बाजार में एंट्री की सेबी से मंजूरी, SBI-PNB जैसे दिग्गज हैं इनवेस्टमेंट मैनेजर

Voltas और Dixon नहीं, इस AC स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं FIIs और DIIs; 3 साल में 260% का रिटर्न, रखें नजर

राधाकिशन दमानी ने इस पेनी स्टॉक में लगाया है दांव, Zero debt और हाई ROCE ने निवेशकों का खींचा ध्यान; ₹60 से कम है कीमत

RVNL-IRFC के शेयरों में लौटी तेजी, क्या एक बार फिर बंपर कमाई कराएंगे ये रेलवे स्टॉक्स? जानें- एक्सपर्ट की सलाह

MRF और Apollo नहीं, टायर की असली ताकत बनाती है यह कंपनी, 50% मार्केट पर करती है राज, 5 साल में 5 गुना रिटर्न