5 साल में 18,100% उछाल: 20 पैसे से ₹37 पार तक पहुंचा स्टॉक, FIIs ने भी खरीदे लाखों शेयर!

पिछले एक सप्ताह में स्टॉक ने 18.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. हालांकि तिमाही आधार पर यह 12.58 प्रतिशत गिरा है और पिछले एक साल में 29.52 प्रतिशत नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 26 नवंबर 2025 को 782.12 करोड़ रुपये रहा. यह अभी अपने 52-हफ्तों के हाई से 36.90 प्रतिशत नीचे है. सितंबर 2025 में FIIs ने 55,72,348 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 23.84 प्रतिशत कर ली, जबकि जून 2025 में यह कम थी. स्टॉक का PE 17x है, जो सेक्टोरल PE 42x से काफी नीचे है,

20 पैसे से ₹37 पार तक पहुंचा स्टॉक Image Credit: Canva

पिछले कुछ सालों में Hazoor Multi Projects ने ऐसी रैली दिखाई है जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. सिर्फ 5 साल में यह स्टॉक 0.20 रुपये से सीधा 38 रुपये तक पहुंच गया, यानी जबरदस्त 18,100 प्रतिशत की तेजी. गुरुवार को शेयर 10.1 प्रतिशत उछलकर 38 रुपये पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 34.52 रुपये था. स्टॉक में वॉल्यूम भी बीएसई पर 3 गुने से ज्यादा बढ़ा. सितंबर 2025 में FIIs ने 55,72,348 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 23.84 प्रतिशत कर ली, जबकि जून 2025 में यह कम थी. स्टॉक का PE 17x है, जो सेक्टोरल PE 42x से काफी नीचे है

कंपनी का कारोबार

Hazoor Multi Projects Ltd (HMPL) मुंबई बेस्ड एक डाइवर्सिफाइड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. कंपनी का काम हाइवे, सिविल EPC प्रोजेक्ट्स, शिपयार्ड सर्विसेज और अब ऑयल एंड गैस सेक्टर तक फैला है. कंपनी अपने एक्सीक्यूशन और प्रोजेक्ट डिलीवरी के लिए जानी जाती है और अब मल्टी-सेक्टर इंटिग्रेशन के साथ तेजी से स्केल बनाने पर फोकस कर रही है. इन्फ्रा, एनर्जी और इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के संगम पर HMPL एक फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म खड़ा कर रही है.

नतीजे

ताजा Q2FY26 नतीजों में कंपनी ने 102.11 करोड़ रुपये की नेट सेल्स दर्ज की और 9.93 करोड़ रुपये का नेट लॉस दिखाया. वहीं H1FY26 के नतीजों में नेट सेल्स 282.13 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 3.86 करोड़ रुपये रहा. अगर सालाना नतीजों (FY25) पर नजर डालें तो HMPL ने 638 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 40 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया, जो कंपनी के बिजनेस मॉडल की मजबूती दिखाता है.

NHAI से 13.87 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी को NHAI से 13,87,00,000 रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट ई-बिडिंग के जरिए जीता गया है, जिसमें कर्नाटक के NH 548B (विजयपुर-संकेश्वर सेक्शन) के रामपुरा टोल प्लाजा पर एक साल तक टोल कलेक्शन एजेंसी के रूप में काम करना शामिल है. इसके साथ ही पास के टॉयलेट ब्लॉक्स की मेंटेनेंस भी कंपनी ही संभालेगी.

FII होल्डिंग और वैल्यूएशन

सितंबर 2025 में FIIs ने 55,72,348 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 23.84 प्रतिशत कर ली, जबकि जून 2025 में यह कम थी. स्टॉक का PE 17x है, जो सेक्टोरल PE 42x से काफी नीचे है.

इसे भी पढ़ें- फिर बाजार में छाया ये रिन्यूएबल स्टॉक, बड़ा इंटरनेशनल सोलर ऑर्डर, 52-वीक लो से नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर!

शेयर प्राइस परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

Hazoor Multi Projects के शेयरों का भाव 27 नवंबर को बाजार खुलने से पहले 37.6 रुपये था. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक ने 18.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. हालांकि तिमाही आधार पर यह 12.58 प्रतिशत गिरा है और पिछले एक साल में 29.52 प्रतिशत नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 26 नवंबर 2025 को 782.12 करोड़ रुपये रहा. यह अभी अपने 52-हफ्तों के हाई से 36.90 प्रतिशत नीचे है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.