एक लाख का निवेश बना 37000000, यह मल्टीबैगर स्टॉक बना पैसा छापने की मशीन; निवेशकों की हुई मौज

Multibagger share: इस स्टॉक ने पांच साल में जोरदार रिटर्न दिया है. स्टॉक 0.12 रुपये से 44 रुपये के पार पहुंचा है और निवेशकों को भरपूर मुनाफा कमवाया है. पिछले एक साल में इसने 29 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 5 वर्षों का रिटर्न 36,900 फीसदी है.

स्टॉक ने पांच साल में जोरदार रिटर्न दिया है. Image Credit: Getty image

Multibagger share: कहा जाता है कि शेयर मार्केट में पैसा कमाना है, तो लंबे समय तक इसमें बने रहिए. हालांकि, कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को बंपर रिर्टन दिया है. लेकिन ऐसे कई शेयर आपको मिल जाएंगे, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है. ऐसा ही एक स्टॉक है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड. इस स्टॉक ने पांच साल में जोरदार रिटर्न दिया है. स्टॉक 0.12 रुपये से 44 रुपये के पार पहुंचा है और निवेशकों को भरपूर मुनाफा कमवाया है.

एक लाख बना 3.7 करोड़

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर जुलाई 2020 में 0.12 रुपये पर थे. इस लेवल से स्टॉक ने पांच साल के दौरान 36,900 फीसदी की छलांग लगाई है और अब ये शेयर 44.43 रुपये पर है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में साल 2020 में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज वो रकम 3,70,00,000 रुपये में तब्दील हो गई होती. पिछले एक साल में इसने 29 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले 5 वर्षों का रिटर्न 36,900 फीसदी है.

क्या करती है कंपनी?

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एक इंडिया-बेस्ड रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है. यह रियल एस्टेट और सड़क निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है. यह कंपनी भारत में काम करती है और 1992 में स्थापित हुई थी.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 638 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 के 545 करोड़ रुपये से 17.10 फीसदी अधिक है. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 46.33 फीसदी घटकर 249 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 464 करोड़ रुपये था. तिमाही आधार पर यह 165 करोड़ रुपये से 51 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के 64 करोड़ रुपये से 37.5 फीसदी कम है. इसके अतिरिक्त साल-दर-साल आधार पर वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 68.52 प्रतिशत घटकर 17 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 54 करोड़ रुपये था, तिमाही आधार पर यह 3 करोड़ रुपये से 467 फीसदी बढ़ा.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

कुछ दिन पहले कंपनी को अपोलो ग्रीन एनर्जी से 913 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला. इस परियोजना में गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में 200 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करना शामिल है, जिसमें डिजाइन और सप्लाई से लेकर निर्माण और कमीशनिंग तक सब कुछ शामिल है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.