भाव ₹30 से कम, कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹204 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट; मंडे को दिख सकती है हरकत

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 204 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जो ओडिशा में अडित्य एल्युमिनियम स्मेल्टर विस्तार परियोजना का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट के तहत HCC पॉट शेल और सुपर-स्ट्रक्चर कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम करेगी. इस ऑर्डर अपडेट का असर कल यानी मंडे को कंपनी के शेयरों पर भी दिख सकता है.

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: @Canva/Money9live

HCC Bags Order: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के लिए शुक्रवार, 10 अक्टूबर का दिन खास रहा, क्योंकि कंपनी को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 204 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. यह प्रोजेक्ट ओडिशा में चल रहे अडित्य एल्युमिनियम स्मेल्टर एक्सपेंशन का हिस्सा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत HCC को पॉट शेल और सुपर-स्ट्रक्चर कंपोनेंट्स का फैब्रिकेशन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम सौंपा गया है.

क्या है प्रोजेक्ट का मकसद?

इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य हिंडाल्को की एल्युमिनियम प्रोडक्शन कैपेसिटी में हर साल 2 लाख टन की बढ़ोतरी करना है. भारत में बढ़ती औद्योगिक जरूरतों और एल्युमिनियम की मांग को देखते हुए यह विस्तार हिंडाल्को के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है. वहीं, HCC की तकनीकी विशेषज्ञता और सालों का एक्सपीरिएंस इस जटिल प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा.

HCC ने क्या कहा?

HCC ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह नया कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की प्राइवेट सेक्टर प्रोजेक्ट्स में बढ़ती मौजूदगी को और मजबूत करेगा. कंपनी ने बताया कि यह सफलता भारत के औद्योगिक विकास में नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और भरोसेमंद क्रियान्वयन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

कंपनी के पास औद्योगिक निर्माण का कई दशकों का अनुभव है. इसमें प्रोसेस प्लांट, वर्कशॉप, फैक्ट्री और विशेष औद्योगिक संरचनाओं का निर्माण शामिल है. कई बार कंपनी साइट पर ही टेलर-मेड फैब्रिकेशन सुविधाएं स्थापित करती है ताकि प्रोजेक्ट की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके.

कोकण रेलवे के साथ साझेदारी

यह कॉन्ट्रैक्ट ऐसे समय में आया है जब HCC ने हाल ही में कोकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है. 30 सितंबर को हुए इस समझौते (MoU) के तहत दोनों कंपनियां भारत और विदेशों में बड़े रेलवे और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करेंगी. साझेदारी का फोकस जटिल प्रोजेक्ट्स पर रहेगा जैसे भूमिगत और ऊंचाई वाले मेट्रो सिस्टम, NATM टनलिंग, रेलवे ब्रिज और बड़े EPC कॉन्ट्रैक्ट्स.

इस सहयोग में HCC की निर्माण विशेषज्ञता और KRCL की ऑपरेशनल क्षमताओं का संयोजन किया जाएगा. समझौते के तहत दोनों कंपनियां जॉइंट वेंचर, कंसोर्टियम या PPP मॉडल में भी काम कर सकेंगी, जिससे वे EPC और डिजाइन-बिल्ड प्रोजेक्ट्स में संयुक्त रूप से बोली लगा पाएंगी.

HCC के शेयरों की चाल

शेयर बाजार में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को HCC के शेयरों में तेजी देखी गई. स्टॉक 3.17 फीसदी उछलकर 28.63 रुपये पर बंद हुआ. पिछले छह महीनों में यह शेयर 12.05 फीसदी रिटर्न दे चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 32.93 फीसदी की गिरावट भी आई है. फिलहाल, HCC का 52-सप्ताह का निचला स्तर 27.80 रुपये और ऊपरी स्तर 47.85 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5,209 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Waaree Energies में विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा, FIIs हिस्सेदारी 136% बढ़ी; 6 महीने में 51% चढ़ा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories