ट्रंप के एक ट्वीट से क्रिप्टो में लौटी जान, बिटकॉइन और एथेरियम में दमदार तेजी; भारतीय बाजार पर भी दिखेगा असर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट ने ग्लोबल मार्केट्स और क्रिप्टोकरेंसी में नई जान फूंक दी है. चीन पर 100 फीसदी टैरिफ की चर्चा से मचे घबराहट के माहौल के बीच ट्रंप ने रविवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा- “चिंता मत करें, सब ठीक हो जाएगा!” उनके इस बयान के बाद बिटकॉइन और एथेरियम दोनों में जोरदार रिकवरी देखी गई.

ट्रंप पोस्ट और उछल गया क्रिप्टो Image Credit: @Canva/Money9live

Trump US China Tariff Post Crypto Surges: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उसके बाद से दोनों देशों के नेताओं के बीच अलग-अलग पेस पर बयानबाजी चलने लगी. बात शेयर बाजार की करें तो निवेशकों को इस बात की चिंता भी थी कि सोमवार, 13 अक्टूबर को भारतीय बाजार में चीनी टैरिफ का नेगेटिव असर दिख सकता है. लेकिन तारीख बदलने से ठीक कुछ घंटे पहले ट्रंप के एक पोस्ट ने कयास के सारे बादल को छांट दिया. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट ने ग्लोबल मार्केट्स और क्रिप्टोकरेंसी में नई हलचल ला दी है.

ट्रंप ने क्या किया ट्वीट?

ट्रंप ने रविवार की देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर चीन को लेकर एक संदेश साझा किया. ट्रंप ने उसमें लिखा, “चिंता मत करें, सब ठीक हो जाएगा! राष्ट्रपति शी जिनपिंग बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं…अमेरिका, चीन की मदद करना चाहता है, नुकसान नहीं.” उनका यह बयान ऐसे समय आया जब बाजारों में घबराहट फैल चुकी थी और निवेशक अगले झटके के इंतजार में थे.

क्रिप्टो में जबरदस्त रिकवरी, बिटकॉइन और एथेरियम में उछाल

ट्रंप के बयान के बाद क्रिप्टो मार्केट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. बिटकॉइन लगभग 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,01,50,719.13 रुपये पर ट्रेड करने लगा, जबकि एथेरियम में 10.34 फीसदी की तेजी  आई जिसके बाद उसका भाव 3,68,327.27 रुपये पर पहुंच गया है. एथेरियम में शुक्रवार की गिरावट से अब तक 20 फीसदी से अधिक की रिकवरी देखी गई है, जबकि बिटकॉइन ने भी तेजी से नुकसान की भरपाई की है.

क्रिप्टो मार्केट 24×7 चलती है, इसलिए जब पारंपरिक बाजार सप्ताहांत पर बंद थे, तब बिटकॉइन और एथेरियम ने पहले झटके झेले और फिर तेजी से संभल गए. अब माना जा रहा है कि सोमवार सुबह तक ग्लोबल इक्विटी मार्केट भी स्थिर होकर खुल सकते हैं.

व्हाइट हाउस ने भी दी राहत की झलक

व्हाइट हाउस की ओर से भी संकेत मिले हैं कि अमेरिका-चीन संबंधों को लेकर तनाव कम किया जा सकता है. उपराष्ट्रपति JD Vance ने बताया कि ट्रंप चीन के साथ बातचीत के लिए “तार्किक और सहयोगी रुख” अपनाने को तैयार हैं. वहीं, व्हाइट हाउस अधिकारियों ने यह भी कहा कि “इस हफ्ते बाजार स्थिर रहेंगे.”

100% टैरिफ की संभावना घटी

जहां तक 1 नवंबर से चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के सवाल की बात है, बेटिंग प्लेटफॉर्म Polymarket के डेटा के अनुसार, इसकी संभावना अब सिर्फ 8 फीसदी रह गई है जो ट्रंप के बयान से पहले 26 फीसदी थी. यानी बाजार ने स्पष्ट रूप से राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले उत्साह, Nifty और Bank Nifty दोनों में मजबूती का संकेत; क्या US-चीन टैरिफ वॉर झेल पाएगा बाजार?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.