Asian Paints ने UAE में कर दिया धमाका! शेयरहोल्डर्स के हो जाएंगे मौज; सोमवार को फोकस में रहेगी कंपनी

एशियन पेंट्स ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के फुजैराह में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी के जॉइंट वेंचर Asian White Ink FZE द्वारा यह यूनिट स्थापित की गई है, जो सफेद सीमेंट और क्लिंकर के उत्पादन व निर्यात पर केंद्रित होगी. कंपनी का मार्केट कैप ₹2.24 लाख करोड़ है.

एशियन पेंट्स शेयर Image Credit: Money9live

Asian Paints: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो सोमवार को Asian Paints पर नजर रख सकते हैं. दिग्गज पेंट निर्माता कंपनी Asian Paints ने अपनी विदेश स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उम्मीद है कि इस अपडेट के बाद इसके शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कंपनी ने क्या जानकारी दी है और इसके शेयर का मौजूदा हाल क्या है.

कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

पेंट निर्माता कंपनी Asian Paints ने अपनी UAE स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रोडक्शन शुरू होने की घोषणा की है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में Asian Paints के जॉइंट वेंचर ने Fujairah स्थित यूनिट में अपना कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से BSE को सूचित करते हुए बताया कि, “यह जानकारी दी जाती है कि Asian White Ink FZE ने आज से प्रभावी रूप से फुजैराह, यूएई में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.”

12 अक्टूबर से शुरू हुआ प्रोडक्शन

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसकी जॉइंट वेंचर कंपनी अब सफेद सीमेंट और सफेद सीमेंट क्लिंकर का उत्पादन और निर्यात करेगी. प्रारंभिक चरण में इसकी उत्पादन क्षमता 2,65,000 टन प्रति वर्ष होगी. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने एक नई जॉइंट वेंचर कंपनी Asian White Cement Holding Limited (AWCHL) की स्थापना की थी, जो Dubai International Financial Centre, UAE में पंजीकृत है.

इसके अलावा, AWCHL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Asian White Ink FZE को Fujairah Free Zone, UAE में स्थापित किया गया है. Asian Paints ने अपनी आधिकारिक फाइलिंग में बताया कि इन कंपनियों को विशेष रूप से सफेद सीमेंट के उत्पादन और निर्यात के व्यवसाय के लिए स्थापित किया गया है. अंततः रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को इसने अपना प्रोडक्शन शुरू किया है.

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को Asian Paints के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली. इसका शेयर 0.16 फीसदी बढ़कर 2340.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 5 वर्षों में Asian Paints के शेयर ने निवेशकों को 13.17 फीसदी का रिटर्न दिया है, हालांकि बीते एक वर्ष में इसमें 22.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 2,24,481 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: IPO मार्केट में ‘बिग व्हेल’ की चहलकदमी, आशीष कचोलिया ने 5 नई लिस्टेड कंपनियों में किया निवेश; जानें कौन हैं शामिल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories