HDFC Bank का डबल धमाका, पहली बार बांटेगा बोनस शेयर! स्पेशल डिविडेंड का भी तोहफा, शेयरों ने भरी उड़ान
देश का सबसे बड़ा निजी बैंक एचडीएफसी जल्द ही निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है. इसका फैसला कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया जाएगा. इस खबर का असर इसके शेयरों में देखने को मिल रहा है.
HDFC Bank Bonus Share: देश का सबसे बड़ा निजी बैंक, HDFC बैंक लिमिटेड जल्द ही निवेशकों को डबल तोहफा देने वाला है. दरअसल कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने पर विचार कर रही है. यह पहली बार होगा जब एचडीएफसी बैंक बोनस शेयर बांटेगा. इसके अलावा डिविडेंड देने का भी मन बनाया जा रहा है. कंपनी ने 16 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर फैसला लेगी.
बोर्ड बैठक में जून तिमाही के नतीजों पर भी चर्चा की जाएगी. बोनस शेयर के साथ-साथ, बैंक इस बैठक में एक स्पेशल डिविडेंड देने पर भी विचार करेगा, जिससे निवेशकों को दोहरी खुशखबरी मिल सकती है. इस खबर के बाद से इसके शेयरों में भी हलचल देखने को मिली. HDFC Bank के शेयर BSE पर1.33% बढ़कर 2,021.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर पहुंच गए. वहीं NSE पर दोपहर 11:55 पर ये करीब 0.28% की बढ़त के साथ 2,000.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: 5 टुकड़ों में बंटेगा ये शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल होते ही बना रॉकेट, 9 फीसदी से ज्यादा उछला, जानें कुंडली
HDB फाइनेंशियल में हिस्सेदारी बेची
हाल ही में HDFC बैंक ने अपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 10,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची, जो इसके IPO के ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्से के तहत थी. यह कदम बैंक की रणनीतिक पूंजी प्रबंधन का हिस्सा है. HDFC बैंक ने जून तिमाही में मजबूत जमा वृद्धि दर्ज की, जिसमें टर्म डिपॉजिट्स का बड़ा योगदान रहा. तिमाही के लिए जमा राशि पिछले साल की तुलना में 16.2% और तिमाही-दर-तिमाही 1.8% बढ़कर 27.64 लाख करोड़ रुपये हो गई. वहीं, अग्रिम (लोन) में सालाना आधार पर 6.7% की वृद्धि हुई और यह 26.53 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा.
पहले कर चुकी है स्टॉक स्प्लिट?
HDFC बैंक ने पहले केवल स्टॉक स्प्लिट किए हैं. 2011 में बैंक ने 10 रुपये के एक शेयर को 2 रुपये के पांच शेयरों में बांटा था, और फिर 2019 में 2 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के दो शेयरों में बांटा था.