HDFC Bank का बड़ा धमाका! ₹10,000 करोड़ के शेयर बिक्री का ऐलान, निवेशकों के लिए क्या है खास?
HDFC Bank ने अपनी सहायक कंपनीएचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों की बिक्री की घोषणा की है। ₹10,000 करोड़ के OFS के साथ, यह IPO भारतीय बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है।

देश के दिग्गज पर्सनल लोन मुहैया करने वाली कंपनी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की यूनिट HDB Financials Services ने आज बड़ी घोषणा की है. कंपनी जल्द ही 12,500 करोड़ का मार्केट में अपना आईपीओ (IPO) ओपन करने वाली है.कंपनी के इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपए नए शेयरों का इश्यू होगा.
इसके साथ ही एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने जानकारी दी कि वह जल्द 10,000 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगा. यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी जो कि इस कंपनी के IPO का हिस्सा है.
आरबीआई के नियमों का पालन करेगी लिस्टिंग
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की इस सार्वजनिक पेशकश को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उस आदेश के अनुसार किया जा रहा है, जिसमें सभी “अपर लेयर” एनबीएफसी (NBFC) को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना अनिवार्य है. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज अपने आईपीओ के बाद भी बैंक की ही एक सहायक कंपनी बनी रहेगी. एचडीएफसी बैंक के पास एचडीबी फाइनेंशियल में 94.64% हिस्सेदारी है.
क्या है कंपनी का प्लान?
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, और संपत्ति पर ऋण जैसी सेवाएं देती है. कंपनी की लोन बुक में वित्तीय वर्ष 2023 में 17% की वृद्धि देखी गई, जिससे इसका कुल लोन ₹66,000 करोड़ तक पहुंच गया. यह आईपीओ एचडीबी फाइनेंशियल को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे कंपनी को नए निवेश मिल सकेंगे और एचडीएफसी बैंक को अपने विकास के लिए ज्यादा राशि मिल सकेगी.
बाजार में उतरेगी बड़ी कंपनी
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ ₹67,000 करोड़ तक का वैल्यूएशन हासिल कर सकता है. ऐसा होने पर यह हाल के सबसे बड़े आईपीओ में से एक साबित हो सकता है.एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के इस आईपीओ की प्रक्रिया में कई प्रमुख निवेश बैंक जैसे मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा, और जेएम फाइनेंशियल भी जुड़े हुए हैं.
Latest Stories

Sensex-Nifty 7वें दिन हरे निशान में बंद, मार्च में 30 लाख करोड़ बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

1 डॉलर वाला Pi Coin 100..500 डॉलर तक जाएगा.. चर्चा में कितना दम, जानें क्या है हकीकत

Shiba Inu Burn: किसने ‘जलाकर राख’ किए 100 करोड़ कॉइन, क्यों कह रहे एनालिस्ट Rocket होगा भाव?
