फंड हाउस की नई रणनीति! HDFC Defence Fund ने बदला पोर्टफोलियो, जानें कौन से स्टॉक बने फेवरेट

अक्टूबर में फंड ने अपनी 16 बड़ी होल्डिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया. इनमें Bharat Electronics, Hindustan Aeronautics, Mazagon Dock Shipbuilders, Bharat Dynamics, Solar Industries India, MTAR Technologies, Data Patterns (India) और Cummins India जैसे प्रमुख स्टॉक शामिल हैं.

HDFC Defence Fund Image Credit: Canva

HDFC Defence Fund: डिफेंस सेक्टर पर फोकस करने वाला एकमात्र एक्टिव फंड HDFC Defence Fund ने अक्टूबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में अहम फेरबदल किए हैं. फंड ने इस दौरान Bharat Forge, Eicher Motors और Astra Microwave Products जैसे शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि BEML, Dee Development Engineers, Avalon Technologies और JNK India जैसे चार शेयरों में अपनी पकड़ घटाई है.

बढ़त वाले शेयर

ET के मुताबिक, अक्टूबर में HDFC Defence Fund ने Bharat Forge के 9.49 लाख शेयर जोड़े, जिससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 65 लाख शेयरों तक पहुंच गई, जो सितंबर में 55.5 लाख शेयर थी. इसी तरह, Eicher Motors में 1.74 लाख शेयर और Astra Microwave Products में 5,559 शेयर जोड़े गए. इन निवेशों से साफ है कि फंड ने ऑटो और डिफेंस सेक्टर में भरोसा बनाए रखा है.

घटाए गए शेयर

फंड ने अक्टूबर में कुछ शेयरों में हिस्सेदारी कम की. Avalon Technologies के 1.47 लाख शेयर बेचकर इसकी होल्डिंग घटाकर 10.03 लाख शेयर कर दी गई. इसी तरह, BEML के 1.20 लाख, Dee Development Engineers के 75,022, और JNK India के 37,179 शेयर घटाए गए. इसके अलावा, फंड ने Techno Electric & Engineering Company से पूरी तरह एग्जिट लेते हुए 2.11 लाख शेयर बेच दिए.

जिन शेयरों में कोई बदलाव नहीं

अक्टूबर में फंड ने अपनी 16 बड़ी होल्डिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया. इनमें Bharat Electronics, Hindustan Aeronautics, Mazagon Dock Shipbuilders, Bharat Dynamics, Solar Industries India, MTAR Technologies, Data Patterns (India) और Cummins India जैसे प्रमुख स्टॉक शामिल हैं.

फंड का आकार और पोर्टफोलियो मिक्स

अक्टूबर 2025 के अंत तक HDFC Defence Fund का AUM (Assets Under Management) बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर में 7,024 करोड़ रुपये था. यह फंड 2 जून 2023 को लॉन्च हुआ था और इसका बेंचमार्क Nifty India Defence TRI Index है.

फंड का प्रदर्शन

टॉप होल्डिंग्स और सेक्टर अलोकेशन

फंड की सबसे बड़ी होल्डिंग Bharat Electronics में है, जिसमें 18.51 फीसदी का अलोकेशन है, इसके बाद Hindustan Aeronautics में 13.94 फीसदी हिस्सेदारी है.

इसे भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

सेक्टर वाइज फंड का पोर्टफोलियो इस तरह है

इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.