चांदी के कारोबार वाली कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, कमाया बंपर मुनाफा; जोरदार उछल सकता है स्टॉक

Hindustan Zinc shares Target Price: वेदांता ग्रुप की इस कंपनी के चालू फाइनेंशियल ईयर 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने इसके लिए पॉजिटिव नोट्स जारी किए. कंपनी को इस तिमाही में ज्यादा जिंक और चांदी की कीमतों के कारण फायदा हुआ है.

हिंदुस्तान जिंक शेयर टारगेट प्राइस. Image Credit: Getty image

Hindustan Zinc shares Target Price: हिंदुस्तान जिंक के शेयर मंगलवार 20 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक उछलकर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए, क्योंकि वेदांता ग्रुप की इस कंपनी के चालू फाइनेंशियल ईयर 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म्स ने इसके लिए पॉजिटिव नोट्स जारी किए. कंपनी के शेयर मंगलवार को सुबह की ट्रेडिंग में 696.90 रुपये प्रति शेयर के नए 52 वीक के हाई पर पहुंच गए. लीडिंग ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, जेएम फाइनेंशियल और सिस्टमैटिक्स ने कंपनी की मजबूत Q3 FY26 परफॉर्मेंस के बाद हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के लिए अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं. इन तीनों ब्रोकरेज फर्म्स ने हिंदुस्तान जिंक की तेज प्रॉफिट ग्रोथ, मार्जिन एक्सपेंशन और बेहतर कमाई की उम्मीद के आधार पर टारगेट बढ़ाया है.

कंपनी को इस तिमाही में ज्यादा जिंक और चांदी की कीमतों, स्ट्रक्चरल रूप से कम प्रोडक्शन कॉस्ट और लगातार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस से फायदा हुआ, जिससे एनालिस्ट्स ने कमाई के अनुमान और वैल्यूएशन को अपग्रेड किया.

ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ा दिए टारगेट

जेएम फाइनेंशियल, जेफरीज और सिस्टमैटिक्स ने क्रमश: 770 रुपये, 750 रुपये और 755 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दोहराई. ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म HSBC ने भी मजबूत कमाई की गति, चांदी के बढ़ते योगदान और लगातार कॉस्ट डिसिप्लिन का हवाला देते हुए 750 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी BUY रेटिंग बनाए रखी.

YES सिक्योरिटीज ने 725 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ अपनी ADD रेटिंग बनाए रखी, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने 720 रुपये के ऊंचे टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रुख बनाए रखा. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने, वैल्यूएशन को लेकर सतर्क रहने के बावजूद, अपने जिंक और चांदी की कीमत के अनुमान में ऊपर की ओर संशोधन को ध्यान में रखते हुए अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया.

ब्रोकरेज फर्म्स की हिंदुस्तान जिंक पर हालिया रेटिंग और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्मरेटिंगटारगेट प्राइस (₹)संभावित बढ़त (%)
जेएम फाइनेंशियलखरीदें77016.60%
सिस्टमैटिक्सखरीदें75514.30%
एचएसबीसीखरीदें75013.60%
जेफरीजखरीदें75013.60%
यस सिक्योरिटीजजोड़ें7259.80%
मोतीलाल ओसवालन्यूट्रल7209.00%
संभावित बढ़त की गणना 19 जनवरी, 2026 को क्लोजिंग स्टॉक प्राइस के आधार पर की गई है.

जिंक और चांदी की ऊंची कीमतों से मिला सपोर्ट

जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक के मार्जिन को सपोर्ट करने वाले फैक्टर्स में LME जिंक और चांदी की ऊंची कीमतें और जिंक के प्रोडक्शन की कम लागत शामिल है. यह घरेलू कोयले के ज्यादा इस्तेमाल और कोयले की कीमतों में नरमी के कारण बिजली की कम लागत से और भी मजबूत हुआ है. हिंदुस्तान जिंक को उम्मीद है कि जिंक के प्रोडक्शन की लागत USD 950–1,000 प्रति टन की रेंज में रहेगी, जिससे लगातार प्रॉफिटेबिलिटी बनी रहेगी.

जेफरीज और सिस्टमैटिक्स ने दोहराया कि हिंदुस्तान जिंक चांदी की कीमत में तेजी का एक मुख्य लाभार्थी बनी हुआ है, जिसमें EBIT में चांदी का हिस्सा काफी बढ़ रहा है. दोनों ब्रोकरेज ने मजबूत ऑपरेटिंग लेवरेज, अनुशासित लागत नियंत्रण और मजबूत कैश जेनरेशन को मध्यम अवधि की कमाई की विजिबिलिटी को सपोर्ट करने वाले फैक्टर बताया.

चांदी की ऊंची कीमतों के चलते बरकरार रहेगा प्रदर्शन

तेजी के अनुमान को बढ़ाते हुए, HSBC को ज्यादा वॉल्यूम और चांदी की ऊंची कीमतों के कारण हिंदुस्तान जिंक के लिए Q4 में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ज्यादा वॉल्यूम और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के कारण Q4 और भी मजबूत होगा. सीजन के हिसाब से, Q4 में सबसे ज्यादा वॉल्यूम होता है और इस साल चांदी का वॉल्यूम तिमाही-दर-तिमाही अधिक होने की संभावना है क्योंकि कंपनी ने मोटे तौर पर अपने गाइडेंस को बनाए रखा है.’

YES सिक्योरिटीज ने वॉल्यूम में तेज सीक्वेंसियल रिकवरी पर जोर दिया, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान जिंक में अर्निंग्स बीट और मार्जिन एक्सपेंशन को मुख्य पॉजिटिव फैक्टर माना.

हिंदुस्तान जिंक के Q3 नतीजे

हिंदुस्तान जिंक ने 19 जनवरी को FY26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 3,879 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट बताया. यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 2,647 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 46.5 फीसदी ज्यादा है. इस बीच, ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की इसी अवधि के 8,556 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के मुकाबले, इस तिमाही में 27.5 प्रतिशत बढ़कर 10,922 करोड़ रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

20 जनवरी को शेयर बाजार का ‘काला’ दिन बनाने वाले ये हैं 5 ‘गुनहगार’ स्टॉक्स, एक झटके में डुबो दिए ₹80500 करोड़

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के बीच इन 4 स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, सब में लगा अपर सर्किट, देखें लिस्ट

Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस

20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश

Nifty Outlook Jan 21: क्या 25000 तक गिरेगा निफ्टी? बन गई है ये बड़ी बेयरिश कैंडल, ओवरसोल्ड जोन में RSI

Closing Bell: बाजार में हाहाकार… दो दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ खाक, आखिर इतनी बुरी तरह क्यों टूटा स्टॉक मार्केट?