सितंबर 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानिएं कितने दिन होगी ट्रेडिंग

सितंबर 2025 में भारतीय शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को छोड़कर कोई ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है. NSE और BSE निवेशकों को पूरे महीने लगातार ट्रेडिंग का अवसर देंगे. यह समय पोर्टफोलियो बैलेंस, डेटा एनालिसिस और लंबी अवधि के निवेश की योजना के लिए शानदार है.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: PTI

September 2025 stock market holiday: सितंबर 2025 भारतीय शेयर बाजार NSE और BSE के लिए खास महीना साबित होने वाला है. इस पूरे महीने में शनिवार और रविवार को छोड़कर कोई भी वीकडे ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है. इसका मतलब है कि निवेशकों और ट्रेडर्स को पूरे महीने बिना रुकावट के ट्रेडिंग करने का मौका मिलेगा. ऐसे में यह समय अपने पोर्टफोलियो को समझने, नई रणनीतियां बनाने और बेहतर रिसर्च के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.

सितंबर 2025 में भारतीय शेयर बाजार केवल शनिवार और रविवार को बंद रहेगा. इस महीने में कुल 4 शनिवार और 4 रविवार हैं, जब NSE और BSE दोनों एक्सचेंज बंद रहेंगे. इस महीने कोई आधिकारिक ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है. सिंतबर में शनिवार 6, 13, 20 और 27 तारीख को है. जबकि रविवार 7, 14, 21 और 28 तारीख को है.

आने वाले महीनों में मार्केट हॉलिडे

सितंबर के बाद अक्टूबर से दिसंबर तक निवेशकों को इन छुट्टियों का ध्यान रखना चाहिए. इसमें,
2 अक्टूबर (गुरुवार) – गांधी जयंती
20 अक्टूबर (सोमवार) – दिवाली लक्ष्मी पूजन
21 अक्टूबर (मंगलवार) – दिवाली बलिप्रतिपदा
22 अक्टूबर (बुधवार) – दिवाली (शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग)
27 अक्टूबर (सोमवार) – गोवर्धन पूजा
28 अक्टूबर (मंगलवार) – भाई दूज
5 नवंबर (बुधवार) – गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर (गुरुवार) – क्रिसमस

सितंबर 2025 में ट्रेडिंग की रणनीति कैसे बनाएं?

बिना किसी वीकडे हॉलिडे के सितंबर निवेशकों के लिए योजना बनाने का सुनहरा समय है. इसमें आप,

भारतीय शेयर बाजार का टाइमटेबल

NSE और BSE दोनों का ट्रेडिंग शेड्यूल बिल्कुल एक जैसा है,

इसे भी पढ़ें- ONGC, NTPC, Patanjali समेत कई दिग्गज कंपनियां बरसाएंगी डिविडेंड का पैसा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट





Latest Stories