HUL का Q4 में घटा मुनाफा, फिर भी निवेशकों को बांटेगी 24 रुपये का डिविडेंड, ऐलान से टूटे शेयर
देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. इस दौरान कंपनी को हुए फायदे नुकसान का पूरा ब्योरा पेश किया गया. साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया. रिजल्ट के बाद इसके शेयरों में भी असर देखने को मिला.
HUL Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के अपने रिजल्ट जारी कर दिए हैं. कंपनी के Q4 नतीजे में मुनाफे में कमी देखने को मिली है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 2,558 करोड़ रुपये की तुलना में 3.7% घटकर 2,464 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को घाटा होने के बावजूद कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है. HUL एक रुपये की फेस वैल्यू पर 24 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देगी. कंपनी ने यह घोषणा गुरुवार को की.
हालांकि कंपनी की इस घोषणा के बाद से HUL के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे HUL के शेयर पिछले बंद भाव से 1.92% टूटकर करीब 2,375.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं दोपहर 12:39 के करीब इसके शेयर लगभग 4 फीसदी टूटकर 2330.20 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. इस साल HUL के शेयरों ने 4.17% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 दिनों में इसमें 2.64% की बढ़त दर्ज की गई.
कैसा रहा Q4 प्रदर्शन?
HUL की ऑपरेशनल इनकम चौथी तिमाही में 3.5% बढ़कर 15,979 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,441 करोड़ रुपये थी. हालांकि, पिछली तिमाही (Q3) की तुलना में आय लगभग स्थिर रही. मुनाफे की बात करें तो पिछली तिमाही के मुकाबले 17.4% की गिरावट आई. EBITDA भी मामूली रूप से बढ़कर 3,466 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 3,435 करोड़ रुपये था. हालांकि, EBITDA मार्जिन 30 बेसिस पॉइंट्स घटकर 23.1% पर आ गया.
पहले भी दे चुकी है डिविडेंड का तोहफा
HUL ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 24 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. यह पहली बार नहीं है जब कंपनी डिविडेंड दे रही है. इससे पहले भी कंपनी ने निवेशकों को ये तोहफा दिया है. एचयूएल ने नवंबर 2024 में19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये का विशेष डिविडेंड दिया था. इस तरह कंपनी ने पूरे साल में कुल 53 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.