HUL के मुनाफे में 19 फीसदी का जंप, मिलेगा 1 पर 1 शेयर, Minimalist का 90 फीसदी हिस्सा खरीदेगी

HUL ने बुधवार को FY25 Q3 के नतीजे जारी किए. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 19 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने एक कॉर्पोरेट अनाउंसमेंट में बताया कि मौजूदा शेयर धारकों को 1 पर 1 शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा HUL बोर्ड ने कॉस्मेटिक कंपनी Minimalist के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है.

HUL अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करने जा रही है. Image Credit: money9

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने बुधवार को मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए. कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 19 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, यह आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं. इसके अलावा कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 1 फीसदी की बढ़त के साथ 15,408 करोड़ रुपये रही. यह ज्यादातर अनुमानों की तुलना में कम रही है. HUL की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक कंपनी का FY25 Q3 में नेट प्रॉफिट 3,001 करोड़ रुपये रहा.

कैसे मिलेगा 1 पर 1 शेयर

HUL के ने बोर्ड ने बुधवार को कंपनी की आइसक्रीम यूनिट Kwality Wall`s क्वालिटी वाल्स को अलग कंपनी के तौर पर शेयर बाजार में लिस्ट किए जाने को मंजूरी दी है. इस डीमर्जर प्लान के तहत HUL के मौजूदा शेयर धारकों को 1 पर 1 शेयर दिया जाएगा. HUL ने अपने डीमर्जर प्लान की जानकारी देते हुए एक स्टेटमेंट में कहा, डीमर्जर के बाद क्वालिटी वाल्स इंडिया लिमिडेट (KWIL) बाजार में लिस्टेड लीडिंग आइसक्रीम कंपनी होगी.

क्यों किया जा रहा अलग

HUL के CEO और MD रोहित जावा ने कहा, “हमारी आइसक्रीम कैटेगरी एक हाई ग्रोथ बिजनेस है. इसमें क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेटो और मैग्नम जैसे ब्रांड काम कर रहे हैं. यह डीमर्जर HUL शेयर होल्डर्स के लिए इस बिजनेस की असली वैल्यू को अनलॉक करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अलग होने के बाद KWIL देशी की लीडिंग लिस्टेड आइसक्रीम कंपनी होगी, जिसका अनुभवी प्रबंधन विशिष्ट व्यापार मॉडल और मार्केट डायनेमिकक्स के हिसाब से नई रणनीतियों को लागू करने पर ध्यान देगा. इस तरह यह बिजनेस अपनी पूरी क्षमता के साथ संभानाओं को नतीजों में बदल पाएगा.

Minimalist की खरीद को मंजूरी

डीमर्जर के साथ ही HUL की बोर्ड बैठक में कॉस्मेटिक कंपनी मिनिमलिस्ट में 90 फीसदी हिस्से के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी गई है. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, HUL सेकेंडरी बायआउट और प्राइमरी इन्फ्यूजन के जरिये मिनिमलिस्ट में 90.5% हिस्सेदारी हासिल करेगी. इसके साथ ही दो साल में शेष हिस्सेदारी हासिल करने का रास्ता भी तय करेगी. इसके साथ ही बताया कि मिनिमलिस्ट कंपनी के ब्यूटी एंड वेलबीइंग डिवीजन का हिस्सा बनेगी, जिसका नेतृत्व हरमन ढिल्लों करेंगे. इसके अलावा मिनिमलिस्ट के फाउंडर मोहित और राहुल के नेतृत्व वाली मौजूदा मिनिमलिस्ट टीम HUL के सहयोग से कारोबार का संचालन जारी रखेगी. 2,995 करोड़ रुपये के अधिग्रहण का लेन-देन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है.

Latest Stories

इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, महज इतने दिन में 1 लाख को 25 लाख में बदला, 67 साल पुरानी है कंपनी, 140 देशों में कारोबार

FY26 में बुरी तरह टूटे ये 10 पेनी स्टॉक, 93% तक गिरे, निवेशकों के छूटे पसीने, आपके पास तो नहीं हैं इनमें से कोई शेयर

इन 3 मिडकैप स्टॉक ने मचाया तहलका, 5 साल में दिया 3000% से ज्यादा रिटर्न; ₹10000 को बना दिया ₹3.78 लाख

सोमवार से F&O ट्रेडिंग में होगा बड़ा बदलाव, NSE ला रहा है 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन; जानें नए नियम

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर