ICICI Securities ने इस शेयर पर दी Buy कॉल, 1955 रुपये तक जा सकता है भाव, जानें क्यों बुलिश है ब्रोकरेज

ICICI Securities ने Tatva Chintan Pharma Chem पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,955 रुपये कर दिया है. SDA और PASC सेगमेंट में मजबूत रिकवरी, नए ऑर्डर और प्रोडक्ट पाइपलाइन के चलते ब्रोकरेज को कंपनी की ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी पर भरोसा है.

BUY कॉल Image Credit: CANVA

स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर के एक स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने एक बार फिर भरोसा जताया है. हालिया तिमाही नतीजों और बिजनेस रिकवरी के संकेतों के बाद इस शेयर में आगे भी मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि अलग-अलग सेगमेंट्स में ऑर्डर फ्लो, नए ग्राहकों की एंट्री और प्रोडक्ट पाइपलाइन से कंपनी की कमाई और प्रॉफिटेबिलिटी ट्रैक पर बनी रह सकती है. आइये जानते हैं कि यह कौन सा शेयर है और इसका टारगेट प्राइस क्या रखा गया है.

ICICI Securities ने Tatva Chintan पर दी BUY कॉल

ICICI Securities ने Tatva Chintan Pharma Chem पर BUY (Maintain) की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,710 रुपये से बढ़ाकर 1,955 रुपये कर दिया है. मौजूदा कीमत करीब 1,156.60 रुपये के मुकाबले इसमें करीब 69% तक की संभावित तेजी का संकेत मिलता है. ब्रोकरेज ने वैल्युएशन को FY28 के आधार पर रोल-ओवर करते हुए P/E मल्टीपल 40x पर बरकरार रखा है.

Q3 नतीजों से दिखी रिकवरी की तस्वीर

ICICI Securities के अनुसार, Q3FY26 में कंपनी के नतीजों में रिकवरी के साफ संकेत मिले हैं, खासतौर पर SDA और PASC सेगमेंट में. SDA सेगमेंट में रेवेन्यू सालाना आधार पर 132% बढ़ा है जो मुख्य रूप से वॉल्यूम ग्रोथ की वजह से आया है जबकि कीमतें स्थिर रही हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि नए ग्राहकों से CY26 में वॉल्यूम ऑफटेक शुरू होने से इस सेगमेंट में ग्रोथ बनी रह सकती है. इसके अलावा Euro-7 नॉर्म्स से जुड़ी संभावित डिमांड भी SDA की मांग को सपोर्ट कर सकती है.

इलेक्ट्रोलाइट सॉल्ट और एनर्जी स्टोरेज में मौके

ICICI Securities का मानना है कि इलेक्ट्रोलाइट सॉल्ट सेगमेंट में भी पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है. यह सेगमेंट जिंक-ब्रोमाइड बैटरी और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) से जुड़ा है, जहां ऑर्डर्स की फ्रीक्वेंसी बढ़ रही है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY27 में यह सेगमेंट कंपनी के कुल रेवेन्यू का करीब 7-8% योगदान कर सकता है. मौजूदा प्रोडक्ट्स के लिए बार-बार मिल रहे ऑर्डर्स से इस बिजनेस में स्केल-अप की संभावना बढ़ी है.

PASC और फार्मा इंटरमीडिएट्स से ग्रोथ की उम्मीद

ब्रोकरेज के अनुसार, PASC सेगमेंट में कंपनी ने दो बड़े एग्रो-इंटरमीडिएट प्रोडक्ट्स की सप्लाई शुरू कर दी है, जिनमें आगे स्केल-अप की मजबूत संभावना है. दहेज में नए ब्लॉक में निवेश के बाद वॉटर ट्रायल शुरू हो चुके हैं और मार्च 2026 तक कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, फार्मा इंटरमीडिएट सेगमेंट में भी वेलिडेशन प्रोसेस आगे बढ़ रहा है और H2FY27 में कमर्शियलाइजेशन की संभावना जताई गई है.

आगे की रणनीति

ब्रोकरेज ने FY26–27 के EBITDA अनुमान में हल्की कटौती जरूर की है, लेकिन मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, नए प्रोडक्ट्स और कैपेसिटी एक्सपेंशन के चलते लंबी अवधि के आउटलुक को लेकर भरोसा बरकरार रखा है. इन्हीं फैक्टर्स के आधार पर ICICI Securities ने टारगेट बढ़ाते हुए स्टॉक पर BUY की सलाह कायम रखी है.

इसे भी पढ़ें: हिंदुस्तान जिंक ही नहीं ये 3 स्टॉक भी हैं मेटल सेक्टर के ‘धुरंधर’, जानें वैल्युएशन और शेयरों का प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

PSU बैंकों पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, दिसंबर तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी; बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ ने खींचा ध्यान

हिंदुस्तान जिंक ही नहीं ये 3 स्टॉक भी हैं मेटल सेक्टर के ‘धुरंधर’, जानें वैल्युएशन और शेयरों का प्रदर्शन

ICICI Securities में इस फाइनेंस शेयर पर बढ़ाया टारगेट प्राइस, कहा- खरीदो स्टॉक, 19% तेजी आने की उम्मीद

25 लाख क्रिएटर और 1 ट्रिलियन डॉलर का असर, अटेंशन अब बना रही है पैसा; कंटेंट इंडस्ट्री के इन 3 शेयरों पर रख सकते हैं नजर

अगले हफ्ते फोकस में रहेंगे Axis Bank, BPCL, JFS सहित कई शेयर, जानिए वजह

9 महीने में पहली बार 200-डे EMA के नीचे फिसला Nifty, बजट से पहले एनालिस्ट ने किया सतर्क, जानें चार्ट का इशारा?