बेहाल बाजार को कौन देगा सहारा? IEX, PSU कंपनियों और बैंकिंग शेयरों पर क्यों बढ़ा निवेशकों का फोकस

भारतीय शेयर बाजार फिलहाल उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है, जहां निवेशक चिंता में हैं कि बाजार को स्थिरता कब और कैसे मिलेगी. इसी बीच कुछ चुनिंदा स्टॉक्स और सेक्टर्स पर बाजार की पैनी नजर बनी हुई है. Eternal और McLeod Russel जैसे स्मॉल-कैप स्टॉक्स में अचानक बढ़ी हलचल ने ट्रेडर्स को चौंकाया, जबकि Asian Paints जैसी डिफेंसिव कंपनी में गिरावट के बाद खरीदारी का मौका तलाशा जा रहा है.

बैंकिंग सेक्टर में HDFC Bank और ICICI Bank जैसे दिग्गजों पर फोकस इसलिए बढ़ा है क्योंकि इनके तिमाही नतीजों से बाजार को दिशा मिल सकती है. वहीं, R-Power और IEX जैसे पावर सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी यह संकेत देती है कि बाजार की नजर अब एनर्जी और पावर ट्रेडिंग कंपनियों पर है. खासकर IEX को लेकर यह चर्चा है कि आने वाले महीनों में रेगुलेटरी स्पष्टता और डिमांड में सुधार से इसमें मजबूती आ सकती है. PSU कंपनियों में भी अब नई चाल देखने को मिल सकती है.