सरकार के इस फैसले से धड़ाम हुआ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर, 10 फीसदी से ज्यादा की आई गिरावट
मंगलवार की सुबह इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का स्टॉक 240.50 रुपए पर खुला था, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें तगड़ी बिकवाली देखने को मिली. IEX का शेयर अपने 52-वीक हाई 244.40 रुपए से काफी नीचे आ गया.
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. ये स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. फिलहाल ये शेयर 211 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. IEX के शेयरों में इस गिरावट की वजह सरकार की ओर से मार्केट कपलिंग के प्रपोजल को लागू करना बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजली मंत्रालय ने ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया (ग्रिड-इंडिया) से यह देखने को कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट की स्टडी टाइमलाइन के मुताबिक पूरी हो गई हो, जिससे वित्त वर्ष 2025 के अंत तक नई व्यवस्था को लागू की जा सके.
मंगलवार की सुबह इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का स्टॉक 240.50 रुपए पर खुला था, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें तगड़ी बिकवाली देखने को मिली. IEX का शेयर अपने 52-वीक हाई 244.40 रुपए से काफी नीचे आ गया. यह गिरावट मार्केट कपलिंग के लागू होने से आई है. दरअसल नई व्यवस्था के लागू होने से अलग-अलग पावर एक्सचेंज में प्राइस अलग नहीं होंगे. सभी एक्सचेंज पर Buy और Sell के सभी ऑर्डर की कीमत MCO के जरिए तय की जाएगी. इसी नुकसान को देखते हुए निवेशक स्टॉक को बेचने में जुट गए हैं.
क्या होगा नुकसान?
पावर ट्रेडिंग का अभी 90% हिस्सा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के जरिए होता है. दूसरे एक्सचेंज पर ट्रेडिंग लगभग ना के बराबर है, लेकिन मार्केट कपलिंग के आने के बाद से दूसरे एक्सचेंजों पर भी इसकी ट्रेडिंग होने लगेगी. इससे उनका कारोबार तो बढ़ेगा, लेकिन IEX के बिजनेस पर इसका उलटा असर पड़ सकता है. कपलिंग के बाद नए पावर एक्सचेंज भी खुलेंगे, जिससे अब तक बाजार में दबदबा बनाए रखने वाली IEX का वर्चस्व कम हो जाएगा.