1.25 लाख करोड़ की उड़ान भरने को तैयार केबल-वायर इंडस्ट्री, JM Financial ने कहा इन 3 कंपनियों के निवेशक लुटेंगे मुनाफा

इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली और डेटा जैसे क्षेत्रों की मांग बढ़ने से एक ऐसा सेक्टर तेजी से उभर रहा है, जिसे अब तक नजरअंदाज किया जाता था. इस सेक्टर की ग्रोथ और उससे जुड़ी कंपनियों को लेकर एक नामी ब्रोकरेज फर्म ने विस्तृत रिपोर्ट पेश की है...

ये 3 कंपनियां अगले तीन साल में देंगी दमदार रिटर्न Image Credit: Money9 Live

Which company is best for wire and cable?: भारत की अर्थव्यवस्था जब रफ्तार पकड़ती है, तो उससे जुड़े सेक्टर भी खुद-ब-खुद तेजी से आगे बढ़ने लगते हैं. रियल एस्टेट, बिजली, डेटा सेंटर्स और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में हो रहे बड़े निवेश अब एक और इंडस्ट्री को जबरदस्त ग्रोथ की ओर ले जा रहे हैं, वो है केबल और वायर (C&W) सेक्टर. देश में बिजली पहुंचाने से लेकर इंटरनेट कनेक्शन और इलेक्ट्रिक वाहनों तक, हर क्षेत्र में केबल और वायर की जरूरत तेजी से बढ़ रही है. इसी वजह से JM Financial जैसी ब्रोकरेज फर्मों को पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ सालों में यह इंडस्ट्री बेतहाशा बढ़ेगी, और इसके साथ ही इससे जुड़ी प्रमुख कंपनियों के शेयर भी उछाल मारेंगे.

FY28 तक 12% की दर से बढ़ेगा C&W सेक्टर

JM Financial की रिपोर्ट के मुताबिक, FY25 तक भारत की C&W इंडस्ट्री का अनुमानित आकार करीब 90,000 करोड़ रुपये (INR 900bn) था. इस इंडस्ट्री ने FY19 से FY25 के बीच 10 फीसदी की सालाना दर (CAGR) से ग्रोथ की है और आगे FY25 से FY28 के बीच इसमें 12 फीसदी की सालाना बढ़त का अनुमान है. यानी FY28 तक इसका आकार बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये (INR 1,253bn) तक पहुंच सकता है.

इस ग्रोथ के पीछे कई बड़े वजह हैं, जैसे देश में हो रहे भारी निर्माण कार्य, सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी पर जोर, शहरीकरण की रफ्तार, डेटा सेंटर्स का विस्तार और ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग.

एक्सपोर्ट बन सकता है गेम-चेंजर

JM Financial का मानना है कि आने वाले वर्षों में भारतीय C&W कंपनियों के लिए निर्यात एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बन सकता है. बीते 5 वर्षों में भारत के C&W एक्सपोर्ट्स में 16% की CAGR रही है. भारत की वैश्विक C&W बाजार में हिस्सेदारी 0.9% से बढ़कर 1.3% हो गई है. चीन पर निर्भरता घटाने की वैश्विक रणनीति ‘China+1’ पॉलिसी, इंटरनेशनल लेवल पर रिन्यूएबल एनर्जी और डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश, और भारतीय कंपनियों की क्षमता बढ़ाने की कोशिशों ने इस बदलाव को बल दिया है.

पॉलीकैब (Polycab), केईआई (KEI) और आरआर केबल (RR Kabel) जैसी प्रमुख कंपनियों ने निर्यात बाजार को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं.

संगठित कंपनियों का बढ़ेगा दबदबा

भारत की C&W इंडस्ट्री में अभी भी करीब 24% हिस्सा असंगठित कंपनियों का है, खासकर वायर सेगमेंट में. लेकिन केबल सेगमेंट में तकनीकी दक्षता और उच्च गुणवत्ता मानकों के चलते असंगठित कंपनियों की हिस्सेदारी पहले से ही कम है.

JM Financial को उम्मीद है कि आने वाले समय में संगठित कंपनियों की हिस्सेदारी और बढ़ेगी, क्योंकि इस इंडस्ट्री में अब बड़ी पूंजी (capex), रेगुलेटरी अप्रूवल और प्रतिस्पर्धा जैसे फैक्टर अहम होते जा रहे हैं. इससे छोटी और असंगठित कंपनियों को टिके रहना मुश्किल होगा.

हालांकि अल्ट्राटेक और अदाणी जैसी बड़ी कंपनियां भी इस सेक्टर में एंट्री की तैयारी में हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उनका असर इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों पर कम और छोटे खिलाड़ियों पर ज्यादा होगा.

JM Financial का मानना है कि यह सेक्टर पेंट्स इंडस्ट्री की तरह नहीं है जहां नए खिलाड़ी तुरंत हलचल मचा दें. यहां तकनीक, वितरण नेटवर्क और गुणवत्ता बनाए रखना आसान नहीं है. इसलिए पॉलीकैब, केईआई और आरआर केबल जैसी कंपनियों के लिए फिलहाल कोई बड़ी चुनौती नहीं दिख रही. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने सेक्टर की तीन टॉप कंपनियों पर अपनी दांव लगाया है साथ ही उनके लिए टारगेट प्राइस भी सेट किया है.

किस कंपनी पर क्यों है भरोसा? क्या है टारगेट प्राइस?

  1. Polycab Target Price

JM Financial ने Polycab पर BUY की रेटिंग दी है और इसका टारगेट 7,900 रुपये तय किया है. कंपनी को FY25-28 के बीच 17% की राजस्व, EBITDA और EPS ग्रोथ की उम्मीद है. इसके साथ-साथ 22% की RoE और 20% की RoCE भी अनुमानित है.

Polycab को लेकर ब्रोकरेज का मानना है कि भले ही इसका ग्रोथ रेट KEI से थोड़ा कम हो, लेकिन यह कंपनी बेहतर मार्जिन, उच्च रिटर्न प्रोफाइल और बेहतर कैश फ्लो की वजह से ज्यादा वैल्यू कमांड करती है.

  1. KEI Industries Target Price


KEI को भी BUY की रेटिंग मिली है और इसका टारगेट 4,500 रुपये तय किया गया है. कंपनी की ग्रोथ रेट Polycab से ज्यादा यानी 19% (Revenue), 21% (EBITDA) और 20% (EPS) के आसपास रहने का अनुमान है.

KEI की सबसे बड़ी ताकत इसकी विविध चैनल स्ट्रैटेजी है — जिसमें इंस्टिट्यूशनल, रिटेल और एक्सपोर्ट तीनों क्षेत्रों में संतुलन है. इसके अलावा कंपनी समय पर रणनीति बदलने और उसे सफलतापूर्वक लागू करने में माहिर रही है.

  1. RR Kabel Target Price

RR Kabel को भी BUY की रेटिंग दी गई है और इसका टारगेट 1,640 रुपये तय हुआ है. कंपनी के लिए 16% (Revenue), 27% (EBITDA) और 25% (EPS) ग्रोथ की उम्मीद है, जो EPS के लिहाज से सबसे ज्यादा है.

हालांकि इसे Polycab और KEI के मुकाबले थोड़ा कम वैल्यूएशन मिला है, क्योंकि ये दोनों कंपनियां बाजार में लीडर हैं और उनके पास ज्यादा मजबूत ब्रांड, मार्जिन और वित्तीय प्रदर्शन हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories