भारत-पाक में युद्ध जैसे हालत, क्या सेंसेक्स-निफ्टी में लगेगा लोअर सर्किट?

भारत-पाक टेंशन का सीधा असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर पड़ सकता है. शुक्रवार को शेयर बाजार भारी दबाव में खुल सकता है और निफ्टी-सेंसेक्स में बड़ी गिरावट संभव है. हालांकि जानकारों को नहीं लगता कि लोअर सर्किट लगेगा, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ट्रेडिंग कुछ देर के लिए रोकनी पड़ेगी.

NSE. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारत और पाक बढ़ते टेंशन का असर अब शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. 8 मई को बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ था. बाजार बंद होने के बाद ऐसी खबरें सामने आई कि पाकिस्तान ने भारत के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इसके बाद कहा जा रहा है कि शुक्रवार को भारतीय बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.

क्या हुआ?

पाकिस्तान ने 7 और 8 मई के बीच भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों, जैसे कि अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लुधियाना और भुज में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिये सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की. हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने इन सभी प्रयासों को विफल कर दिया.

इसी वजह से गुरुवार रात 10 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) करीब 1.3 फीसदी या 300 अंक गिरकर 23,900 के स्तर पर आ गया, जो शुक्रवार के लिए नेगेटिव ओपनिंग का संकेत दे रहा है.

क्या लगेगा लोअर सर्किट?

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाक टेंशन के कारण शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट संभव है. निफ्टी में 500 अंकों से ज़्यादा और सेंसेक्स में 1,600-1,700 अंकों तक की गिरावट हो सकती है. हालांकि, लोअर सर्किट की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है. अगर सरकार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान आ जाए तो निवेशकों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

लोअर सर्किट के नियम

शेयर बाजार में “लोअर सर्किट” उस स्थिति को कहते हैं जब बाजार किसी दिन एक तय प्रतिशत से ज्यादा गिरता है. जिसके बाद ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है.

निफ्टी के लिए अहम लेवल:

सेंसेक्स के लिए अहम लेवल:

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!

ये PSU कंपनी देने वाली है 505% डिविडेंड, 5 साल में 1140% उछला शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

65 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, टॉफी-चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 607% रिटर्न, फोकस में शेयर

इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक