Infosys Q2 Result: 13% बढ़कर 7364 करोड़ हुआ प्रॉफिट, 23 रुपये का डिविडेंड घोषित, ब्रोकरेज बुलिश

Infosys ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Q2 FY26 में Infosys का नेट प्रॉफिट 13.2% YoY बढ़कर 7,364 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही कंपनी ने 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है. वहीं, इनक्रेड इक्विटीज ने बुलिश आउटलुक देते हुए 'बाय' रेटिंग दी है.

इंफोसिस ने किया डिविडेंड का ऐलान. Image Credit: Getty image

IT दिग्गज Infosys ने FY26 Q2 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 44,490 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 8.6% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी ने 21% का स्थिर ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखा है. जबकि, इस दौरान प्रॉफिट 7364 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 13 फीसदी का उछाल आया है.

डिविडेंड भी घोषित

इन्फोसिस ने नतीजों के साथ ही 23 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके अलावा 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को भी बोर्ड से आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी गई है.

गाइडेंस में बदलाव नहीं

Infosys ने वित्त वर्ष FY26 के लिए अपने गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी ने कॉन्स्टेंट करेंसी के आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ 2–3% और ऑपरेटिंग मार्जिन 20–22% के दायरे में बनाए रखा है. इसका मतलब है कि मैक्रोइकॉनॉमिक चुनौतियों और अनिश्चित ग्लोबल डिमांड के बावजूद Infosys को अपने बिजनेस एग्जीक्यूशन और कॉस्ट मैनेजमेंट पर भरोसा है. कंपनी को उम्मीद है कि मजबूत डील पाइपलाइन, AI-फर्स्ट स्ट्रैटेजी और क्लाइंट्स के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर बढ़ते खर्च से आने वाली तिमाहियों में ग्रोथ सपोर्ट मिलती रहेगी.

कैश फ्लो में बड़ा उछाल

इस तिमाही में Infosys का फ्री कैश फ्लो 38% की बढ़त के साथ 9,677 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कंपनी के नेट प्रॉफिट का 131% है. यह उछाल कंपनी की मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी, बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट और स्थिर ऑपरेटिंग मार्जिन का नतीजा है. Infosys ने लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत कैश जेनरेशन दिखाया है, जिससे उसकी बैलेंस शीट और शेयरधारकों को रिटर्न देने की क्षमता और मजबूत हुई है.

AI और डील से मिला सपोर्ट

कंपनी के CEO सलिल पारेख का कहना है कि Infosys ने लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. Q2 में हमारे 67% डील विन्स नेट न्यू रहे हैं. यह दिखाता है कि हमारे क्लाइंट्स को AI-ड्रिवन वैल्यू डिलीवरी में हम कितना भरोसेमंद पार्टनर हैं,” पारेख ने कहा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि Infosys का Topaz प्लेटफॉर्म कंपनी की AI-फर्स्ट स्ट्रैटेजी का केंद्र बना हुआ है, जिससे स्केल पर वैल्यू क्रिएट हो रही है.

18000 करोड़ का बायबैक

कंपनी के CFO जयेश संघरजका ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन ऑल-राउंड स्ट्रॉन्ग रहा. Free Cash Flow 38% बढ़कर 9,677 करोड़ पहुंच गया है. इसके अलावा कंपनी ने 18,000 करोड़ का शेयर बायबैक भी घोषित किया है, जो उसकी कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी के अनुरूप है.

इनक्रेड ने दिया 1575 का टारगेट

रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म इनक्रेड इक्वटीज ने इन्फोसिस को ‘Add’ रेटिंग देते हुए, खरीदने की सलाह दी है. इसके साथ ही 1575 रुपये का टारगेट दिया गया है. पिछली एक तिमाही में इसके शेयर प्राइस में 7.07 फीसदी की गिरावट हुई है. वहीं, इनक्रेड की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में शेयर करंट मार्केट प्राइस से 6.9 फीसदी तेजी आ सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.