सरकारी ऑर्डर्स से इंफ्रा शेयरों में हलचल, रेलवे-हाईवे-पावर सेक्टर की कंपनियों को मिले करोड़ों के नए प्रोजेक्ट
रेलवे, सड़क और पावर से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स में तेजी का असर इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों पर साफ दिख रहा है. NHAI और Indian Railways से मिले नए ऑर्डर्स ने A B Infrabuild, Supreme Power Equipment और B.R. Goyal Infrastructure की ऑर्डर बुक मजबूत की है, जिससे भविष्य की कमाई और कैश फ्लो को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
Government Orders for Infra and Railway: देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गया है. रेलवे, सड़क और पावर से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स में तेजी के बीच कुछ इंफ्रा कंपनियों को हाल ही में बड़े ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स ने न सिर्फ कंपनियों की ऑर्डर बुक को मजबूत किया है, बल्कि उनके कैश फ्लो और ग्रोथ विजिबिलिटी को भी बेहतर किया है. खास बात यह है कि ये ऑर्डर्स NHAI और Indian Railways जैसे सरकारी संस्थानों से मिले हैं, जो इन कंपनियों की एग्जीक्यूशन कैपेसिटी, भरोसे और मार्केट में मजबूत पकड़ को दर्शाते हैं. कुल मिलाकर करीब 160 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान हुआ है.
A B Infrabuild Ltd
2011 में स्थापित A B Infrabuild Ltd रेलवे और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स में एक्टिव है. कंपनी स्टेशन डेवलपमेंट, नई रेलवे लाइन, गेज कन्वर्जन, ट्रैक फॉर्मेशन, रोड ओवर ब्रिज (ROB) और फुट ओवर ब्रिज जैसे काम करती है. कंपनी को East Coast Railways (Indian Railways) से 55.26 करोड़ रुपये का नया प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट 24 महीनों में पूरा किया जाना है. इसके तहत झारखंड रोड डिवीजन में झाडुपुड़ी और सोमपेटा स्टेशनों के बीच एक लेवल क्रॉसिंग की जगह नया रोड ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. यह ब्रिज मल्टी-स्पैन स्ट्रक्चर होगा, जिसमें कम्पोजिट गर्डर और RCC टी-बीम गर्डर का इस्तेमाल किया जाएगा.
- मार्केट कैप: 1,185 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 19.11 रुपये
- दिन की तेजी: करीब 3.86 फीसदी
- 5 साल में रिटर्न: 2871 फीसदी
Supreme Power Equipment
Supreme Power Equipment Limited, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी, ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग और अपग्रेडेशन के बिजनेस में है. कंपनी पावर, जेनरेटर और विंडमिल ट्रांसफॉर्मर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी को 13 जनवरी 2026 को 17.89 करोड़ रुपये का नया घरेलू ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कर्नाटक स्थित एक EPC कंपनी से मिला है, जिसे करीब 9 महीनों में पूरा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी चार 20 MVA पावर ट्रांसफॉर्मर की सप्लाई करेगी, जो 66KV और 110KV हाई-वोल्टेज बिजली को कन्वर्ट करने में इस्तेमाल होंगे. ये ट्रांसफॉर्मर राज्य के पावर ग्रिड और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाएंगे.
- मार्केट कैप: 427 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 173.10 रुपये
- दिन की तेजी: करीब 1.23 फीसदी
- 1 साल में रिटर्न: 22 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न
B.R. Goyal Infrastructure
2005 में शुरू हुई B.R. Goyal Infrastructure Limited सड़क, हाईवे, ब्रिज, टोल और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करती है. हाल के वर्षों में कंपनी ने अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट्स में भी कदम रखा है. कंपनी को National Highways Authority of India (NHAI) से 86.70 करोड़ रुपये का Letter of Award मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट एक साल की अवधि के लिए है. इस प्रोजेक्ट में राजस्थान के कोटा–बारां सेक्शन (NH-76) पर स्थित सिमलिया और फतेहपुर टोल प्लाजा पर यूजर फीस कलेक्शन की जिम्मेदारी शामिल है. इसके अलावा, टोल प्लाजा पर टॉयलेट ब्लॉक्स की मेंटेनेंस और जरूरी सुविधाओं का रखरखाव भी कंपनी के दायरे में होगा.
- मार्केट कैप: 276 करोड़ रुपये
- शेयर प्राइस: 118 रुपये
- दिन की तेजी: करीब 1.72 फीसदी
- 1 साल में रिटर्न: 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न
ये भी पढ़ें- 14 जनवरी को खरीदें ये 3 शेयर, हफ्तेभर में कराएंगे कमाई! Choice Broking ने बताया टारगेट और स्टॉपलॉस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.