Inox Wind शेयर 6% टूटा पर ब्रोकरेज बोला– ‘अभी तो असली कमाई बाकी है’; जानिए क्या है भरोसे की वजह और TP

इनॉक्स विंड के तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार में हलचल तेज हो गई है. निवेशक और विश्लेषक दोनों इस खबर पर नजरें टिकाए बैठे हैं. क्या इस गिरावट के पीछे कोई बड़ा संकेत छुपा है? और क्यों ब्रोकरेज फर्मों को अब भी इससे उम्मीदें हैं, जानिए आगे...

इनॉक्स विंड का शेयर 6% टूटा Image Credit: Money9 Live

Inox Wind Shares Target Price: सोमवार को जब बाजार खुला, तो इनॉक्स विंड लिमिटेड के निवेशकों को हल्का झटका लगा. देश की अग्रणी विंड टरबाइन निर्माता कंपनी के मार्च तिमाही (Q4) नतीजे आने के बाद इसके शेयर में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे और ब्रोकरेज फर्मों ने इसे लेकर सकारात्मक रुख बनाए रखा है.

मार्च तिमाही में इनॉक्स विंड की आय साल-दर-साल 142 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 40 फीसदी बढ़कर 1,275 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA 254 करोड़ रहा, जो सालाना 158 फीसदी और तिमाही 25 फीसदी की बढ़त दिखाता है. EBITDA मार्जिन 19.95% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 125 बेसिस पॉइंट की बढ़त है, लेकिन पिछली तिमाही से इसमें 241 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है.

ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

शेयर में गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी पर भरोसा जताया है. आठ में से सात विश्लेषकों ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है जबकि एक ने ‘होल्ड’ की सलाह दी है. Nuvama इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इनॉक्स विंड पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 223 रुपये से बढ़ाकर 236 रुपये कर दिया है. वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टारगेट 228 से बढ़ाकर 230 रुपये कर दिया और FY27 के अनुमानित मुनाफे पर 30x वैल्यूएशन दिया है.

मर्जर से बैलेंसशीट हुई मजबूत

कंपनी को हाल ही में NCLT से इनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड के साथ मर्जर की मंजूरी मिली है. इससे शेयरों की संख्या में 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है जिससे EPS में कुछ गिरावट आएगी, लेकिन लगभग 2,000 करोड़ रुपये के NCRPS कर्ज का बोझ हट गया है, जो पहले वैल्यूएशन पर असर डालता था. कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3.2 GW की है जिसे अगले 24 महीनों में पूरा किया जाना है. FY25 में कंपनी ने 705 MW का कार्य पूरा किया जबकि FY26 और FY27 के लिए लक्ष्य क्रमशः 1,200 MW और 2,000 MW का है.

यह भी पढ़ें: SBI ने पेश की ऐसी रिपोर्ट, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘अब मत चूको भाई’; जानिए क्या है Target Price

ब्रोकरेज फर्म सिस्टमैटिक्स ने FY26 के लिए 1,150 MW और FY27 के लिए 1,728 MW के आंकड़े का अनुमान जताया है और 231 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है.

डिसक्लेमर: इस खबर में व्यक्त किए गए विचार और राय संबंधित विश्लेषक या ब्रोकरेज फर्म के निजी हैं. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर