5 साल में 1750% रिटर्न देने वाली ये कंपनी अब ला रही 1250 करोड़ का राइट्स इश्यू, Adani- TATA -NTPC सभी क्लाइंट

विंड एनर्जी सेक्टर की एक कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है जिसने निवेशकों और बाजार दोनों को चौंका दिया है. इस कंपनी ने बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं, और अब इसके ताजा ऐलान से फिर हलचल मच गई है. जानिए क्या है इस बार की चाल और किसे होगा फायदा?

राइट्स इश्यू से झोली भरेगा ये स्टॉक Image Credit: Canva

Inox Wind Rights Issue: इंडियन विंड एनर्जी सेक्टर में सुजलॉन की कंपटीटर कंपनी INOX Wind Limited ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को राहत देते हुए हजार करोड़ों रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद से निवेशकों और बाजार विश्लेषकों की निगाहें INOX Wind पर टिकी हैं. ऐसे में सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

राइट्स इश्यू से जुटेंगे 1250 करोड़ रुपये

INOX Wind Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को 1250 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है. यह रकम कंपनी के मौजूदा योग्य शेयरधारकों को इक्विटी शेयरों के रूप में ऑफर की जाएगी. इन शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगा.

हालांकि, राइट्स इश्यू की सही कीमत, रिकॉर्ड डेट, भुगतान की शर्तें और शेयरों का अनुपात जैसे अहम बिंदु बोर्ड बाद में तय करेगा. यह इश्यू उन सभी आवश्यक वैधानिक और नियामकीय मंजूरियों के अधीन होगा, जो कंपनी अधिनियम 2013 और SEBI (ICDR) नियम, 2018 के तहत अनिवार्य हैं.

कंपनी की मजबूती: मुनाफा, ऑर्डर बुक और क्लाइंट बेस

INOX Wind देश की अग्रणी पूर्ण-इंटीग्रेटेड विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो न केवल पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) बनाती है बल्कि उससे जुड़े अहम हिस्से जैसे नासेल, हब और रोटर ब्लेड भी तैयार करती है. कंपनी टाटा पावर, अडानी, एनटीपीसी और ऑयल इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों को सेवाएं देती है.

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,275 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 190 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. सालाना नतीजों की बात करें तो FY25 में कंपनी की कुल बिक्री 3,557 करोड़ रुपये और मुनाफा 438 करोड़ रुपये रहा.

कैसा है स्टॉक परफॉर्मेंस?

INOX Wind ने बीते 3 वर्षों में 115 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है और इसका ऑर्डर बुक 3,200 मेगावाट तक पहुंच चुका है. इस स्टॉक ने 2 साल में 250 फीसदी और 5 साल में 1,750 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें: दिवालिया घोषित होने से बाल-बाल बची अनिल अंबानी की ये कंपनी, NCLAT ने पलटा फैसला; फोकस में रखें शेयर

शुक्रवार को शेयरों में गिरावट

राइट्स इश्यू के ऐलान के बीच शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई. शेयर 1.68 फीसदी गिरकर 164.35 रुपये पर बंद हुए, जबकि दिन के दौरान यह 167.95 रुपये के उच्च और 163.85 रुपये के निचले स्तर को छू चुका था.

INOX Wind का यह फंडरेजिंग कदम कंपनी को लॉन्गटर्म विकास के रास्ते पर ले जा सकता है. निवेशकों के लिए यह एक अहम मौका बन सकता है, खासकर जब कंपनी की फंडामेंटल्स और ऑर्डर बुक दोनों ही मजबूत दिख रही हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.