इस IT कंपनी ने दिया शानदार Q2 नतीजा, शेयर में लगा 20% अपर सर्किट, 50% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
डैनलॉ टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड ने दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों पेश किये हैं. इसके शेयर में बुधवार को 20% अपर सर्किट लगा. कंपनी का राजस्व ₹65.6 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹5.5 करोड़ रहा, जो क्रमशः 20% और 57% की तिमाही वृद्धि है. बीते एक महीने में शेयर में 15% तेजी आई है.
आईटी सेक्टर की कंपनी डैनलॉ टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Danlaw Technologies India Ltd) के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के मजबूत दूसरी तिमाही (Q2 FY26) नतीजों के बाद इसके शेयर बीएसई पर 20 प्रतिशत अपर सर्किट लगाकर ₹906.1 के स्तर तक पहुंच गए और दिन का कारोबार खत्म होने पर ₹904.45 पर बंद हुए जो पिछले बंद भाव ₹755.1 की तुलना में लगभग 19.78 प्रतिशत की बढ़त है. कंपनी का मार्केट कैप अब लगभग ₹440.5 करोड़ तक पहुंच गया है. निवेशक इस शेयर पर नजर रख सकते हैं.
कंपनी के Q2 FY26 के नतीजे
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें आय और मुनाफे दोनों में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है.
- कंपनी की कुल आय ₹65.6 करोड़ रही, जो पहली तिमाही (Q1 FY26) की ₹54.7 करोड़ से करीब 20 प्रतिशत ज्यादा है.
- साल-दर-साल (YoY) आधार पर कंपनी की आय में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही ₹54 करोड़ के मुकाबले अधिक है.
- कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹5.5 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही ₹3.5 करोड़ से 57 प्रतिशत ज्यादा है.
- वहीं, सालाना आधार पर मुनाफे में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही ₹4.5 करोड़ की तुलना में अधिक है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
हालांकि पिछले एक साल में डैनलॉ टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है और यह करीब 54 प्रतिशत गिर हैं. लेकिन बीते एक महीने में इसमें लगभग 15 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं, पिछले 3 साल में इसने 263 फीलदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹1,964 रहा है, जो 12 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया था. वर्तमान में यह अपने हाई लेवल से 54 प्रतिशत डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
सोर्स: Groww
कंपनी का बिजनेस मॉडल
डैनलॉ टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंसल्टिंग और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स सेवाएं प्रदान करती है. यह ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए काम करती है. कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में डेटा लॉगर डिवाइस, टेलीमैटिक्स प्रोडक्ट्स, बॉडी कंट्रोल प्रोडक्ट्स और टेस्टिंग प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी की अधिकतर आय अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री से आती है, जबकि कुछ हिस्सा सर्विसेस से भी आती है.
इसे भी पढ़ें: इन 6 शेयरों में सिर्फ 1-1 म्यूचुअल फंड स्कीम ने लगा रखा है पैसा, 3 स्टॉक्स ने 180 दिन में ही डबल कर दी रकम, देखें लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.