ITC और HUL देंगी डिविडेंड, जानें कहां पैसा लगाना है फायदे का सौदा
FMCG क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनियों, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं. दोनों कंपनियों के डिविडेंड यील्ड 1% से अधिक हैं, जो अच्छा माना जाता है. लेकिन दोनों में से किसी एक पर निवेश करने का सवाल है तो क्या-क्या देखना होगा, चलिए बताते हैं...
ITC vs HUL: वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही को लेकर नतीजे जारी होने वाले हैं. ऐसे में निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं. यहां हम बात करेंगे FMCG सेगमेंट की दो दिग्गज कंपनियों के बारे में जो देश की टॉप 10 कंपनियों में भी शामिल हैं – ITC और Hindustan Unilever (HUL). अब जल्द ही नतीजे घोषित कर ये दोनों डिविडेंड भी जारी करेंगी. दोनों ही कंपनियों के डिविडेंड यील्ड यानी निवेश पर रिटर्न 1% से ऊपर है, जो कि अच्छा माना जाता है. ITC का मार्केट कैप करीब 5.28 लाख करोड़ है और HUL का 5.56 लाख करोड़. लेकिन डिविडेंड के लिहाज से किस कंपनी का शेयर ज्यादा बेहतर हो सकता है. चलिए दोनों कंपनियों के कुछ पहलुओं पर नजर डालते हैं.
डिविडेंड: ITC vs HUL
- ITC ने FY25 में अब तक अपने निवेशकों को 6.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया है, जो कि फेस वैल्यू 1 रुपये पर 650% का पेआउट है.
- HUL ने 29 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है, जो कि 2900% पेआउट है. हालांकि ये केवल अंतरिम डिविडेंड हैं. वहीं डिविडेंड पर चर्चा के लिए HUL की बोर्ड मीटिंग 24 अप्रैल को है.
डिविडेंड यील्ड
भले ही HUL का पेआउट ज्यादा है, लेकिन डिविडेंड यील्ड ITC का बेहतर है:
- ITC के शेयर प्राइस 422 रुपये के आसपास है, और इसकी डिविडेंड यील्ड करीब 1.54% है.
- वहीं HUL का शेयर करीब 2,362 रुपये है, और उसकी डिविडेंड यील्ड सिर्फ 1.23% है.
ITC vs HUL: कैसी रही कमाई
पिछली तिमाही (Q3FY25) में ITC के नेट प्रॉफिट में 1% की बढ़त हुई थी. कंपनी को 5,638 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हालांकि कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 7% गिरकर 5,013 करोड़ रहा, लेकिन कुल रेवेन्यू 20,350 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल से बेहतर था.
वहीं HUL ने 3,001 करोड़ का नेट प्रॉफिट दिखाया है, जो साल दर साल 19% की बढ़त है. इसका रेवेन्यू 15,818 करोड़ रहा, और EBITDA मार्जिन करीब 23.5% पर बना रहा है.
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन
ITC: पिछले 5 दिन में 4% बढ़ा है, पिछले 1 महीने में 3.5% ऊपर गया, लेकिन पिछले 6 महीने में 15% गिर चुका है, 2025 में अब तक 13% नीचे है और साल भर में करीब 1% गिरा है.
HUL: पिछले 5 दिन में 5% की बढ़त मिली, पिछले महीने में 7% रिटर्न, 6 महीने में 15% गिरा, लेकिन सालाना 8% बढ़ा है और 2025 में अब तक 2% ऊपर है.
यह भी पढ़ें: Zomato, Max समेत इन 4 स्टॉक्स से FIIs ने निकाल लिया पैसा, क्या शेयरों में दिखेगी बिकवाली
ITC
ITC की शुरुआत 1910 में ‘Imperial Tobacco Company’ के तौर पर हुई थी. आज ये केवल सिगरेट नहीं बल्कि FMCG, होटल, पैकेजिंग, कृषि, IT जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है. इसके ब्रांड – Aashirvaad, Bingo, Sunfeast, Fiama काफी लोग जानते हैं.
HUL
HUL यानी हिंदूस्तान यूनिलिवर, 1933 में शुरू हुई और ये ग्लोबल कंपनी Unilever की भारतीय ब्रांच है. इसके 50 से भी ज्यादा ब्रांड हैं जैसे Dove, Surf Excel, Lux, Lipton.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.